KBC 16: फराह खान ने अमिताभ बच्चन को ऑफर की फिल्म, बिग बी बोले- माल किधर है?

KBC 16: फराह खान ने अमिताभ बच्चन को ऑफर की फिल्म, बिग बी बोले- माल किधर है?

1 month ago | 5 Views

कौन बनेगा करोड़पति 16 के शुक्रवार के एपिसोड में बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्रॉफर फराह खान और एक्टर बोमन ईरानी हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमिताभ बच्चन, फराह खान और बोमन ईरानी के बीच हंसी-मजाक के पल देखने को मिले। शो के एक प्रोमो वीडियो में फराह खान और बोमन ईरानी अमिताभ बच्चन को फिल्म ऑफर करते नजर आ रहे हैं। फराह जैसे ही कहती हैं कि वो अमिताभ के लिए कॉन्ट्रैक्ट लाई हैं। अमिताभ कॉन्ट्रैक्ट पढ़ने का दिखावा करते हुए पूछते हैं माल किधर है?

फराह ने बताया क्यों 2014 के बाद से नहीं बनाई फिल्म

फराह खान मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि साल 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर के बाद से उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई है क्योंकि वो एक प्रोजेक्ट करने का विचार कर रही हैं- इसमें वो किसी और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहेंगी। वो कहती हैं कि किसी भी डायरेक्टर का करियर ग्राफ उठता नहीं है जब तक वो बिग बी के साथ काम ना कर लें। वो कहती हैं, "आपको ब्लू टिक तब तक नहीं मिलता है जब तक वो अमिताभ जी के साथ काम ना कर ले।"

अमिताभ, फराह और बोमन ईरानी के बीच हंसी-मजाक के पल

फराह के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि अगला सवाल आसान हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। इतना ही नहीं, फराह खान और बोमन ईरानी एक पेपर हाथ में लेकर कहते हैं कि वो अमिताभ के लिए एक फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट लेकर आए हैं। फराह कहती हैं कि हम आपके लिए कॉन्ट्रैक्ट लाए हैं। इसपर अमिताभ तुरंत पूछते हैं माल किधर है? तब फराह उनसे कहती हैं कि आप साइन करते हो कि नहीं?

फराह खान अमिताभ बच्चन के लिए कुछ फिल्मों के नाम भी लेती हैं। वो कहती हैं फिल्म का टाइटल होगा जब तक बच्चन, क्योंकि जब तक चांद और सूरज रहेंगे बच्चन जी का नाम रहेगी। अमिताभ बच्चन भी फराह और बोमन के इस मजाक में साथ हो लेते हैं और नकली कॉन्ट्रैक्ट पढ़ते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने नेशनल टेलीविजन पर की चाहत पांडे की इज्जत उछालने की कोशिश, कहा…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# कौन बनेगा करोड़पति 16     # अमिताभ बच्चन     # बॉलीवुड    

trending

View More