KBC 16: पढ़ाई में औसत थे अमिताभ बच्चन, उनके B.Sc. के माकर्स जान दंग रह जाएंगे आप
2 months ago | 5 Views
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पढ़ाई में एवरेज थे। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के सेट पर दी है। अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठीं कीर्ति को बताया कि 12वीं कक्षा में उनके साइंस में बहुत अच्छे नंबर आए थे इसलिए उन्होंने साइंस में एडमिशन ले लिया, लेकिन कॉलेज में उन्हें ये सब्जेक्ट कभी समझ नहीं आया।
‘45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई’
अमिताभ बच्चन ने कहा, "हमने ये जाने बिना कि बी.एससी. में क्या-क्या पढ़ना पड़ता है, बी.एससी. में एडमिशन ले लिया। 12वीं में हमारे साइंस में अच्छे नंबर आए थे तो हमने सोचा कि यही कर लेते हैं क्याेंकि हम पिछले 10 सालों से यही सुन रहे थे कि साइंस में बहुत स्कोप होता है। एडमिशन लेने के 45 मिनट बाद हमारी जिंदगी बदल गई।”
फेल हो गए थे अमिताभ बच्चन
बिग बी ने आगे कहा, “पहली बार जब गए तो फेल हो गए... फिर जाकर जैसे-तैसे जवाब दिए तो बड़ी मुश्किल से 42 प्रतिशत आए हमारे। बच गए।” बता दें, अमिताभ बच्चन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से 1962 में ग्रेजुएशन किया है।
ग्रेजुएशन के 7 साल बाद रिलीज हुई पहली फिल्म
ग्रेजुएशन करने के सात साल बाद अमिताभ बच्चन के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई। 1969 में उनकी पहली फिल्म ‘भुवन शोम’ रिलीज हुई। इसके तुरंत बाद, वह ‘सात हिंदुस्तानी’ में नजर आए और फिर देखते ही देखते अमिताभ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक बन गए। वह जल्द ही रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म ‘वेट्टैयां’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के फैन पर भड़के शाहरुख खान के फैंस, सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ट्रोल, जानिए क्या है पूरा मामला
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#