KBC 16: अमिताभ बच्चन का खुलासा- एनसीसी कैडेट थीं जया, यहां देखिए एक्ट्रेस की फोटो
2 months ago | 5 Views
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी जया बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्त किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जया एक एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। उन्होंने ये बात हॉटसीट पर बैठीं नेहा कुमारी को बताई जो खुद इस वक्त संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा और वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट की तैयारी कर रही हैं।
नेहा ने अमिताभ से पूछा ये सवाल
बिग बी ने नेहा से पूछा कि वह सैनिक क्यों बनना चाहती थीं? इस पर नेहा ने कहा, “पहले मेरा सेना में शामिल होने का कोई ईरादा नहीं था, लेकिन जब कॉलेज के दौरान मैं एनसीसी का हिस्सा बनी तब मेरी इसमें दिलचस्पी जगी।” इसके बाद, नेहा ने अमिताभ से पूछा कि जब वह फिल्मों में किसी सेना अधिकारी की भूमिका निभाते हैं तब उन्हें कैसा लगता है?
अमिताभ ने दिया ये जवाब
अमिताभ बोले, “मुझे सेना की वर्दी बहुत पसंद है। सिर्फ वर्दी पहनने से ही माहौल बदल जाता है। आपके अंदर अनुशासन आ जाता है। मैं अक्सर ये बात कहता हूं कि आपको सैनिक बनना हो या नहीं वो आपकी मर्जी है, लेकिन आपको सैनिक बनने की ट्रेनिंग जरूर लेनी चाहिए। ये आपको धैर्य का सही मतलब सिखाएगी, देश में और देश पर आने वाली हर परेशानियों से लड़ना सिखाएगी। अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी सेना में शामिल हो जाऊंगा।”
साझा किया जया से जुड़ा किस्सा
इसके बाद, बिग बी ने जया बच्चन के एनसीसी कैडेट होने का खुलासा किया। बिग बी ने कहा, “जया जी एक एनसीसी कैडेट थीं, उन्होंने एक बार बताया था कि वह जूनियर एनसीसी कैडेट थीं और उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी बटालियन का नेतृत्व किया था। इतना ही नहीं, उन्हें बेस्ट कैडेट के रूप में सम्मानित भी किया गया था। उम्मीद है, मैंने जो कहा वो सही कहा, वरना आज घर जाऊंगा तो बहुत मार पड़ेगी।” यहां देखिए तस्वीर।
ये भी पढ़ें: 'छिछोरापन', जब शाहरुख ने आमिर पर साधा था निशाना, पुराना वीडियो वायरल होते ही ट्रोल होने रहे SRK
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#