KBC 16: अमिताभ बच्चन की शादी का कार्ड लेकर शो पर पहुंचे आमिर खान, वीडियो में देखें बिग बी का रिएक्शन
2 months ago | 5 Views
Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस वक्त अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस शो ने अब तक न जानें कितने लोगों को मालामाल किया है। हर सीजन की तरह केबीसी का सीजन 16 भी खूब पसंद किया जा रहा है। शो पर कंटेस्टेंट के साथ स्टार्स भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाते हैं। इस बार बिग बी के शो पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ पहुंचे। इस दौरान अमिताभ और आमिर ने एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ को लेकर कई किस्से शेयर किए। ऐसे में आमिर ने बिग बी की शादी से जुड़ा एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर महानायक भी हैरान रह गए।
आमिर ने दिखाया बिग बी की शादी का कार्ड
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 अक्टूबर को कौन बनेगा करोड़पति का एक क्लिप शेयर किया गया है। इस प्रोमो में आमिर खान, अमिताभ बच्चन से कहते हैं कि आपके लिए एक सवाल है, 'आपको अपनी शादी की डेट याद है।' इस पर बिग बी जवाब देते हुए कहते हैं, '3 जून, 1973'। ये सुनते ही आमिर खान कहते हैं, 'कोई सबूत तो दीजिए।' इसके बाद आमिर कहते हैं, 'मेरे पास एक सबूत है। मेरे पास आपकी शादी का कार्ड है और मैंने आपको नंबर वन फैन होने का सबूत दिया है। ये सुनते ही अमिताभ बच्चन हंसने लगते हैं।
केबीसी के सेट पर बिग बी को सरप्राइज देंगे आमिर
कुछ समय पहले, एक विडियो सामने आया था, जिसमें आमिर खान बेटे जुनैद संग अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलते हुए नजर आते हैं। इस दौरान वो कहते हैं कि वो अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर केबीसी के सेट पर सरप्राइज देंगे। आमिर ने फिर कैमरे में देखा, और कहा, "शश्श, अमित जी को पता नहीं चलना चाहिए कि हम लोग आज शो पर हैं। बोलना नहीं है।"
ये भी पढ़ें: महाभारत की द्रौपदी रूपा गांगुली को मिली बेल, कोलकाता में प्रोटेस्ट के बीच हुई थीं गिरफ्तार
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#