कभी सड़कों पर पेन बेचा करते थे जॉनी लीवर, फिर इस एक ट्रिक से 10 गुना बढ़ गई कमाई
3 months ago | 25 Views
बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर आज भी अपनी गजब की टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स के लिए जाने जाते हैं। जॉनी ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा दौर देखा है और दशकों से वो फैंस को हंसाने-गुदगुदाने का काम कर रहे हैं। जॉनी लीवर इन दिनों फिल्मों में खास नजर नहीं आते, लेकिन एक वक्त ऐसा था कि जब हर दूसरी फिल्म में उन्हें काम मिल जाता था। जॉनी लीवर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बड़ा मुश्किल सफर तय किया है। कम लोग जानते हैं कि स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने पेन बेचने का काम भी किया है।
जब पेन बेचकर कमाई करते थे जॉनी
फैंस अच्छी तरह जानते हैं कि एक्टर का स्ट्रगल कैसा रहा है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि एक वक्त पर जॉनी ने रोजी-रोटी चलाने के लिए पेन बेचने का भी काम किया है। जॉनी लीवर ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया था। उन्होंने कहा, "कुछ तीन-चार महीने मैंने पेन बेचे हैं। मेरा एक चिंदी दोस्त था, तो उसने मुझे पेन बेचना सिखाया था। मैं 15-16 साल का था, तो एक्टरों की आवाज निकालने की कोशिश करता था मैं, तो उनकी आवाज में पेन बेचता था।"
मिमिक्री करने से बढ़ गई थी इनकम
जॉनी लीवर ने कहा, "पहले मैं 25-30 रुपये कमाता था पेन बेचकर। फिर एक्टर्स की आवाज निकालकर बेचने लगा तो 250-300 रुपये कमाने लगा।" जॉनी लीवर ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यही मेरा प्रोफेशन बन जाएगा। जॉनी लीवर ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। मेला, बादशाह, दिलवाले, गोलमाल अगेन और बाजीगर जॉनी लीवर की बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में शुमार हैं। फिर हेरा फेरी में भी उन्होंने अहम रोल किया था।
जॉनी लीवर साल 1981 से लेकर आज तक सिनेमा जगत में सक्रिय हैं और अपने इस 43 साल के करियर में उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी शोज और डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया है। जॉनी लीवर की अलग-अलग एक्टर्स की आवाज निकाल पाने की कला ने उन्हें कई जगहों पर मौका दिया।
ये भी पढ़ें: करिश्मा संग एयरपोर्ट पर भिड़ गईं थी रवीना? एक्ट्रेस ने 30 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- हाथापाई... #