जॉन अब्रहाम सड़क पर बाइक लेकर आए नजर, अंदाज देख फैंस बोले- धूम 4 से रणबीर को हटाओ

जॉन अब्रहाम सड़क पर बाइक लेकर आए नजर, अंदाज देख फैंस बोले- धूम 4 से रणबीर को हटाओ

20 hours ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम का नाम इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में लिया जाता है। एक्टिंग के साथ-साथ जॉन अब्राहम को उनकी फिटनेस और बाइक्स के लिए उनके प्यार के लिए भी जाना जाता है। सोशल मीडिया पर अब जॉन अब्राहम की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में जॉन बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम की ये वीडियो देखने के बाद उन्हें जॉन की फिल्म धूम की याद आ गई है। लोग कह रहे हैं कि धूम 4 में जॉन अब्राहम को होना चाहिए।

बाइक पर बैठे नजर आए जॉन अब्राहम

viralbhayani के पेज पर जॉन अब्राहम का ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जॉन अब्राहम ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट्स पहनकर, सिर पर हेलमेट पहने अपनी बाइक की ओर जा रहे हैं। जॉन बाइक पर बैठते हैं, हेलमेट निकालते हैं और पैप्स के लिए पोज करते हैं। जॉन अब्राहम अप्रिलिया की बाइक पर बैठे नजर आते हैं। बता दें, जॉन अब्राहम भारत में इस कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

जॉन का वीडियो देख क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स

जॉन का ये वीडियो को देख फैंस को धूम की याद आ गई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि धूम का नाम सुनकर जॉन याद आते हैं, कोई आमिर और ऋतिक नहीं। एक दूसरे यूजर ने लिखा धूम 4 से रणबीर को हटाओ, जॉन को लाओ। एक तीसरे यूजर ने लिखा शानदार। वहीं, बहुत से यूजर्स ने वीडियो पर हार्ट और फायर इमोजी बनाकर रिएक्ट किया है।

साल 2004 में फिल्म धूम रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहम खतरनाक चोर की भूमिका निभाते हैं। धूम के अबतक तीन सीक्वल आ चुके हैं। अब धूम 4 की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो धूम 4 में रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: डेटिंग रूमर्स के बीच अनन्या ने शेयर किया वेडिंग प्लान, बताया कब करेंगी शादी और बच्चे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# जॉनअब्रहाम     # रणबीरकपूर     # धूम4    

trending

View More