गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर से मिले जॉन अब्राहम, लेकिन फोटो देखकर भड़क गए लोग, जानें क्यों
3 months ago | 26 Views
पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय शूटर बुधवार को देश वापस लौट आईं। दिल्ली में मनु का भव्य स्वागत किया गया। वापसी के बाद मनु भाकर से जॉन अब्राहम ने मुलाकात की, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। फोटो में जॉन मनु भाकर का एक ब्रॉन्ज मेडल भी अपने हाथ में पकड़ हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, लोगों को जॉन का यह तरीका पसंद नहीं आया।
क्या लिखा जॉन ने
मनु भाकर के साथ फोटो शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने लिखा, 'मनु भाकर और उनके प्यारे परिवार से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है!! सम्मान।' सोशल मीडिया पर जॉन और मनु के बीच की यह तस्वीर सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें मनु का मेडल पकड़े रहने के लिए जमकर सुनाया।
लोगों के रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि आपको मेडल को नहीं छूना चाहिए था। एक और यूजर ने लिखा कि सॉरी, लेकिन आपको किसी और का मेडल छूने का कोई हक नहीं है। एक यूजर ने जॉन अब्राहम की फोटो पर कमेंट किया, ''वो सब तो ठीक है, मनु के मेडल को आपको नहीं पकड़ना चाहिए। उनके पास दोनों मेडल को पकड़ने के लिए दो हाथ हैं। आपको बस किसी फैन क तरह ही फोटो खिंचवानी चाहिए थी। एक और यूजर ने कहा कि मेडल ऐसे ही किसी को मत दो मनु। यह आपकी मेहनत है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने भारत लौटने के बाद कहा कि अब मेरा ध्यान अगले ओलंपिक पर चल रहा है और इसके लिए सफर भी शुरू हो चुका है। अब पेरिस के बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक की यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और थोड़ा ब्रेक लेकर इसकी तैयारी भी शुरू कर दूंगी। मनु भाकर पहली ऐसी महिला शूटर हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। वह तीसरे मेडल के भी करीब पहुंच गई थीं, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल जीतकर चौथे नंबर पर रहीं।
#