कोलकाता डॉक्टर रेप केस पर जॉन अब्राहम का फूटा गुस्सा, लड़कों को कहा- तमीज से रहो नहीं तो तुम्हें फाड़ दूंगा
4 months ago | 29 Views
कोलकाता रेप केस को लेकर अब तक कई सेलेब्स ने रेपिस्ट और इस जुर्म के खिलाफ आवाज उठाई है। अब जॉन अब्राहम का इस पर रिएक्शन आया है। जॉन जिनकी फिल्म वेदा हाल ही में रिलीज हुई है उनका कहना है कि वह इस मामले के बाद महिलाओं को कोई सलाह नहीं देना चाहते हैं। उनका कहना है कि महिलाओं की इसमें कोई गलती नहीं है। इसके अलावा उन्होंने लड़कों को जरूर एक मैसेज दिया है।
लड़कों को जॉन बोले फाड़ दूंगा
रेडियो सिटी को दिए इंटरव्यू में जॉन ने कहा, 'मैं लड़कों को कहूंगा कि ठीक से रहो नहीं तो मैं तुम्हें फाड़ दूंगा। जॉन ने आगे कहा, सच कहूं तो मैं चाहता हूं कि लड़कों की परवरिश अच्छे से हो। वहीं लड़कियों को मैं कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि उनकी क्या गलती है। पैरेंट्स को लड़कों को अच्छे से रहने को कहा और लड़कियों को और ताकतवर रहने को कहा।'
भारत में महिलाएं बच्चे नहीं सुरक्षित
बता दें कि वहीं एक पॉडकास्ट में जॉन ने कहा कि देशभक्त होने के नाते यह जरूरी है कि वह भारत की खामियों को बताएं। महिलाएं, बच्चे और जानवर भारत में सुरक्षित नहीं हैं। यह बुरी बात है। भारतीय पुरुषों को समझना होगा कि महिलाओं के साथ कैसे बिहेव करें। यह बहुत जरूरी है। हर औरत के लिए, एक आदमी को एक रक्षक होना चाहिए।
प्रोफेशनल लाइफ
जॉन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म वेदा को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म में जॉन के साथ शारवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी भी अहम किरदार में थे। अब इसके बाद जॉन की फिल्म तेहरान आएगी जिसमें एक्टर के साथ मानुषी छिल्लर और नीरज बाजवा अहम किरदार में होंगे।
ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद की उम्र है 25 साल, अब तक इन तीन जगहों पर करा चुकी हैं फिलर्स, बोटॉक्स पर खर्चे करोड़ों #