'स्त्री 2' से जुड़े एक पोस्ट को लेकर 'जिगरा' डायरेक्टर वसन बाला को मांगनी पड़ी श्रद्धा कपूर के फैंस से माफी!
3 months ago | 28 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'जिगरा' को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। बीते दिनों आलिया की 'जिगरा' का टीजर-ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में अलिया के साथ 'द आर्चीज' एक्टर वेदांग रैना लीड रोल में नजर आ रहे हैं। टीजर काफी जबरदस्त है। इसमें दिखाया गया है कि किसी वजह से वेदांग सलाखों के पीछे चले जाते हैं और आलिया उन्हें बचाने के लिए अपनी जान लगा देती हैं। 'जिगरा' का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है। वसन की 'जिगरा' का टीजर देख अब फैंस को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब वसन बाला ने अपने एक पोस्ट को लेकर श्रद्धा कपूर से माफी मांगी है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ?
श्रद्धा ने की 'जिगरा' में आलिया की तारीफ
दरअसल, रविवार 8 सितंबर को 'जिगरा' का टीजर-ट्रेलर रिलीज हुआ। ऐसे में स्त्री 2 एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'जिगरा' का टीजर शेयर किया और इसकी तारीफ भी की। श्रद्धा ने लिखा, 'ये तो थिएटर में भाई के साथ देखना है।' श्रद्धा ने आलिया भट्ट की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, 'क्या कमाल लड़की है आलिया भट्ट... क्या अमेजिंग ट्रेलर है वसन बाला। #Jigra'। श्रद्धा ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, वसन बाला उनके फैंस के निशाने पर आ गए। फैंस ने श्रद्धा को याद दिलाया कि वसन ने जब 'स्त्री 2' के लिए पोस्ट शेयर किया था तब उनको उस पोस्ट में टैग नहीं किया था। लेकिन इसके बावजूद श्रद्धा ने 'जिगरा' की तारीफ की।
वसन बाला ने मांगी श्रद्धा से माफी
श्रद्धा कपूर के इस पोस्ट के वायरल होने के कुछ ही मिनटों बाद वसन बाला ने उसे री-पोस्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धा कपूर से सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद श्रद्धा। उम्मीद है कि आप और सिद्धांत भी फिल्म को एंजॉय करेंगे और इससे कोई संबंध नहीं है, लेकिन मैं इस अवसर पर कहना चाहूंगा के मैं आपके फैंस से माफी चाहता हूं। भूल चूक माफ।' श्रद्धा के पोस्ट के बाद आलिया भट्ट ने भी रिएक्ट किया है। आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्रद्धा की तारीफ करते हुए लिखा, 'हा हा हा थैंक यू मेरी ब्लॉकबस्टर स्त्री।' बता दें कि 'जिगरा' 11 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान ने बहन के घर उतारी बप्पा की आरती, गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल
#