पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के लिए जाह्नवी कपूर ने मांगी थी मन्नत, कहा- पागलों की तरह बिहेव करती थी और उनके लिए तो…

पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के लिए जाह्नवी कपूर ने मांगी थी मन्नत, कहा- पागलों की तरह बिहेव करती थी और उनके लिए तो…

1 month ago | 12 Views

जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। हालांकि इसके बाद जाह्नवी ने कई फिल्में कीं और इस इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। 2018 से लेकर अब तक जाह्नवी ने 7 फिल्में की हैं और अब उनकी 8वीं फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म क्रिकेट पर आधारित है और इसमें जाह्नवी के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं। जाह्नवी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं और इसी दौरान एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के लिए उन्होंने मन्नत मांगी थी।

पंकज के लिए रखी मन्नत

दरअसल, जाह्नवी से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा है जिससे वह मिलना चाहती थीं या जिससे कभी नहीं मिलना चाहती हों तो इस पर जाह्नवी ने कहा कि मैं पंकज त्रिपाठी जी से के साथ काम करना चाहती थी। उनके साथ काम करने का मेरा सपना था। मैं पागलों की तरह बिहेव करती थी क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी और अब भी हूं। मैंने मन्नत ली थी कि वह मेरी फिल्म गुंजन सक्सेना को करने के लिए हां कह दें। इतना ही नहीं मैं तो शाकाहारी भी बन गई थी।

जाह्नवी-पंकज की फिल्म

बता दें कि गुंजन द सक्सेना फिल्म में पंकज ने जाह्नवी के पापा का किरदार निभाया था। फिल्म में वह जाह्नवी को पूरा सपोर्ट करते दिखे हैं। वहीं कई इंटरव्यूज में दोनों ने एक-दूसरे के काम की तारीफ की है।

जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में

जाह्नवी के बाकी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास और भी कई बड़ी और दिलचस्प फिल्म है। वह अब उलझ, देवरा और सनी संस्कारी की तुसली कुमारी फिल्म में नजर आने वाली हैं। उलझ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसमें जाह्नवी लीड रोल में हैं। वहीं देवरा में वह साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी। यह तेलुगू फिल्म है मतलब इस फिल्म के जरिए जाह्नवी तेलुगू फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जाह्नवी और वरुण धवन लीड रोल में हैं। जाह्नवी और वरुण की यह साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म बवाल में साथ काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने बताया क्यों भांजी शर्मिन को बनाया आलमजेब, बोले- वह तवायफ नहीं बनना चाहती थी…

trending

View More