Jhanak Spoiler: कुमार सानू ने झनक शो में गाया गाना, लोग बताने लगे अर्शी को डांस शो का विनर
4 months ago | 41 Views
स्टार प्लस के शो झनक में दर्शकों को जल्द ही अर्शी और झनक के बीच डांस फेस ऑफ देखने का मौका मिलेगा। हर किसी की निगाहें इस पर हैं कि अर्शी और झनक में से शो का विजेता कौन होगा। 12 अगस्त के एपिसोड में आपको ये डांस फेस ऑफ देखने को मिल सकता है। इसी के साथ, 12 अगस्त को शो में सिंगर कुमार सानू भी गेस्ट के रूप में नजर आएंगे। झनक के सेट से सिंगर का एक वीडियो भी सामने आया है।
कुमार सानू ने झनक के सेट पर गाया गाना
झनक शो से जुड़ी अपडेट देने वाले इंस्टा पेज jhanak_official25 ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कुमार सानू गाना गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुमार सानू के साथ झनक, अर्शी और अनिरुद्ध भी दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस बात पर गया है कि झनक और अर्शी दोनों के हाथ में ही ट्रॉफी है।
वीडियो देख यूजर्स क्या लगा रहे कयास?
वीडियो देखकर झनक शो के फैन्स इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि डांस फेस ऑफ में अर्शी और झनक में से कौन विनर होगा। एक यूजर ने झनक और अर्शी दोनों के हाथ में ट्रॉफी देखकर सवाल किया है कि दोनों विनर कैसे हो सकते हैं? वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि अर्शी की ट्रॉफी बड़ी है तो वही विनर होगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि यूट्यूब पर क्लिक देखी, अर्शी शो जीत गई है। कमेंट में एक ने कहा कि विलेन की हार होनी चाहिए…झनक को विनर होना चाहिए।
बता दें, शो के फाइनल राउंड में डांस शो के जज कहेंगे कि वो कंटेस्टेंट को उनके टैलेंट पर जज करेंगे ना कि उनका चेहरा देखकर। इसलिए अर्शी और झनक मुखौटा पहनकर परफॉर्म करेंगी। वहीं, अर्शी डांस करते-करते चालाकी से झनक का मुखौटा खोल देगी। हो सकता है कि झनक का मुखौटा हटने की वजह से शो के जज अर्शी को शो का विनर बना दें।
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की सगाई का पहला वीडियो आया सामने, कैमरे को देख यूं शरमाईं दुल्हन
#