Jhanak Spoiler: झनक के ऊपर मंडरा रहा खतरा, आदित्य और अनिरुद्ध बना रहे कौन सा प्लान?

Jhanak Spoiler: झनक के ऊपर मंडरा रहा खतरा, आदित्य और अनिरुद्ध बना रहे कौन सा प्लान?

3 hours ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध ने सभी घरवालों के सामने ऐलान कर दिया है कि वो झनक से शादी करना चाहता है। अर्शी भी अनिरुद्ध का ये ऐलान सुनने के बाद घर छोड़कर जाने को तैयार है। हालांकि, अनिरुद्ध झनक से शादी एक सीक्रेट प्लान के तहत कर रहा है। इस प्लान में झनक का दोस्त आदित्य भी उसका साथ दे रहा है। आखिर क्या है अनिरुद्ध का प्लान?

अर्शी ने छोड़ा बोस हाउस

अनिरुद्ध ने झनक से झूठ बोला है। उसने झनक को बताया है कि उसे कैंसर है। झनक कैंसर की बात सुनकर अनिरुद्ध से शादी करने के लिए तैयार है। वहीं, अर्शी भी बोस हाउस छोड़कर चली जाएगी। अनिरुद्ध खुद अर्शी को उसके माता-पिता के घर छोड़ने जाएगा। इस चीज के लिए अर्शी झनक को जिम्मेदार मान रही है।

झनक को मरवाने का है प्लान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध के पास आदित्य का कॉल आएगा। वो उसे बताएगा कि कुलभूषण झनक को मरवाने का प्लान कर रहा है। उन्हें डर है कि उसके पिता को मारने के आरोप में झनक उनपर केस कर सकती है। इस वजह से वो झनक को मरवाने का प्लान कर रहे हैं।

क्या है अनिरुद्ध और आदित्य का प्लान?

यही वजह है कि अनिरुद्ध झनक से शादी करना चाहता है। वो कुलभूषण को बताना चाहता है कि झनक अपने जीवन में आगे बढ़ रही है और उससे उन्हें कोई खतरा नहीं है। आदित्य अनिरुद्ध से कहता है कि उसे धूमधाम से झनक से शादी करनी होगी। ताकि हर किसी तक ये खबर पहुंच जाए कि झनक अपने जीवन में आगे बढ़ रही है।

वहीं, अर्शी अनिरुद्ध को उसकी शादी की बधाई देने पहुंचेगी। इसी के साथ वो अनिरुद्ध को बताएगी कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। अब शो में क्या मोड़ आएगा ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: राही ने क्यों ठुकराया प्रेम का प्रपोजल? जानिए क्यों छिपा रही है दिल की बात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# झनक     # अनिरुद्ध     # अर्शी    

trending

View More