Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध की वजह से हार जाएगी अर्शी? झनक होगी डांस शो की विनर
4 months ago | 29 Views
झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। स्टार पल्स के शो में अबतक का सबसे बड़ा ड्रामा होनेवाला है। जल्द ही मुंबई में अर्शी, झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। झनक को देखते ही अर्शी को गुस्सा आएगा। वहीं, अनिरुद्ध झनक को मुंबई में पाकर हैरान हो जाएगा। झनक अनिरुद्ध और अर्शी से नजरें छिपाती नजर आएगी। अगर आज के एपिसोड की बात करें तो आप देखेंगे कि बोस परिवार में टेंशन खत्म हो गई है क्योंकि अप्पू दी सही सलामत घर पर आ गई हैं।
घर पहुंचीं अप्पू दी
ललॉन अप्पू दी को सही सलामत घर लेकर पहुंचेगा। जहां अप्पू दी के मां-पापा, अनिरुद्ध और छोटॉन अप्पू दी को देखकर खुश होंगे। वहीं, अनिरुद्ध के मां-पापा, अप्पू दी के भाई-भाभी ललॉन से ही सवाल जवाब करेंगे। लाल के सवाल सुनकर ललॉन उन्हें करारा जवाब देगा। बिपाशा दबे शब्दों में अप्पू दी पर आरोप लगाने की कोशिश करते नजर आएगी। हालांकि, अनिरुद्ध के सख्त शब्दों में टोकने पर बिपाशा शांत हो जाएगी।
ललॉन को शुक्रिया कहेंगे अप्पू दी के माता-पिता
अपने ऊपर इल्जाम लगता देख ललॉन बोस परिवार के लोगों से कहेगा कि उन लोगों को उसका एहसान मानना चाहिए उसे शुक्रिया करना चाहिए, लेकिन वो लोग उल्टा उसी से सवाल कर रहे हैं। वहीं, जब ललॉन घर से जाने लगेगा तो अप्पू दी के मां-पापा, छोटॉन और अनिरुद्ध उसका शुक्रिया करेंगे। अप्पू दी ललॉन से घर पर आने के लिए कहेंगी। वो उनसे कहेंगी कि वो उनसे मिलता रहे। अप्पू दी की बातें सुनकर बिपाशा और अनिरुद्ध की मां मुंह बनाते नजर आएंगी।
झनक से हार जाएगी अर्शी?
वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी और झनक के बीच डांस मुकाबला होगा। सीरियल गॉसिप की मानें तो जब झनक और अर्शी डांस परफॉर्म कर रहे होंगे तो अनिरुद्ध झनक को देखता रह जाएगा। अर्शी का ध्यान जब इस बात पर जाएगा तो वो अपना फोकस खो देगी और डांस के दौरान कुछ गलतियां कर देगी। इसका नतीजा ये होगा कि अर्शी झनक से डांस शो में हार जाएगी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3 : कृतिका मलिक के बाहर होने की खबर पर आया सौतन पायल का रिएक्शन, कहा- हमसे ज्यादा सच तो…
#