
Jhanak Spoiler Alert: झनक के खिलाफ सृष्टि चलेगी ये नई चाल, ललॉन पर मंडरा रहा खतरा
4 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो में अबतक आपने देखा कि सृष्टि और झनक की लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है। झनक के लिए अनिरुद्ध गवाह बना है। वो कोर्ट में वो चिट्ठी दिखाएगा जो उर्वशी ने मरने से पहले लिखी थी। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध के पिता कोर्ट से वो चिट्ठी को खारिज करने के लिए कहेंगे। कोर्ट में उर्वशी रैना की चिट्ठी को खारिज कर दिया जाएगा। अब देखने को मिलेगा कि कोर्ट सृष्टि और झनक का DNA टेस्ट करने का आदेश देगी।
कोर्ट की लड़ाई में जीतने के लिए सृष्टि चलेगी नई चाल
रिपोर्ट्स की मानें तो सृष्टि DNA टेस्ट की बात सुनकर खबरा जाएगी क्योंकि वो जानती है कि झनक उसी की बेटी है। हालांकि, कोर्ट में खुद को सही साबित करने के लिए सृष्टि नई चाल चलेगी। वो अनिरुद्ध के पिता के साथ मिलकर DNA रिपोर्ट बदलने की कोशिश करेगी। हालांकि, अप्पू दी के पति ललॉन को इस चाल की खबर हो जाएगी।
ललॉन को हो जाएगा सृष्टि और अनिरुद्ध के पिता की चाल का पता
ललॉन को जैसे ही सृष्टि और अनिरुद्ध के पिता की चाल के बारे में पता चलेगा, वो हैरान रह जाएगा। वो सबको सृष्टि की इस चाल के बारे में बताने का प्लान करेगा, लेकिन सृष्टि को खबर हो जाएगी कि ललॉन को उसकी चाल का पता चल गया है। अपने इस सच को छिपाने के लिए सृष्टि ललॉन को टारगेट बनाएगी।
ललॉन को रास्ते से हटाने के लिए सृष्टि का खतरनाक प्लान
रिपोर्ट की मानें तो सृष्टि और अनिरुद्ध के पिता ललॉन का एक्सिडेंट करवा देंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक्सिडेंट होने के बाद भी ललॉन सबके सामने अनिरुद्ध के पिता और सृष्टि की चाल का खुलासा कर देगा? क्या कोर्ट की लड़ाई में झनक को मिलेगी जीत?
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: कोर्ट के बाहर झनक पर बरसी अर्शी, मिला जोरदार जवाब