Jhanak Spoiler Alert: ललॉन ने अप्पू दी को शादी के लिए प्रपोज, क्या करेगा बसू परिवार?
4 months ago | 32 Views
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि कैसे अनिरुद्ध और झनक के बीच गलतफहमियां बढ़ती जा रही हैं। झनक के साथ आदित्य को देखकर अनिरुद्ध बुरा महसूस कर रहा है। उधर झनक भी अनिरुद्ध से बेहद नाराज है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी और झनक का आमना-सामना होगा। आदित्य अर्शी पर टिप्पणी करेगा जिसका जवाब उसे अर्शी देगी।
झनक-अर्शी का होगा आमना-सामना
झनक को देखकर अनिरुद्ध झनक को जलाने के लिए अर्शी को जबरदस्ती और शॉपिंग करने को कहेगा। वहीं, झनक को आदित्य के साथ देखकर अनिरुद्ध को लगेगा कि झनक बहुत बदल गई है और वो उसे पहचानता तक नहीं है।
बोस परिवार में होगा नया ड्रामा
बोस हाउस की बात करें तो वहां नया ड्रामा देखने को मिलेगा। ललॉन अप्पू दीदी को बोस परिवार के सामने शादी के लिए प्रपोज करेगा। वहीं, ललॉन को अपने घर में देखकर बिपाशा, लाल और अनिरुद्ध की मां नाराज हो जाएंगे। अनिरुद्ध की मां अप्पू दी की मां को धमकी देंगी कि अगर यही चलता रहा तो उन्हें अपने पति से बात करनी पड़ेगी। वहीं, वो उनसे कहेंगी कि वो कुछ दिन जाकर अपने मायके में रह लें।
बड़ी मां देंगी अनिरुद्ध की मां को जवाब
बड़ी मां अनिरुद्ध की मां और बिपाशा को जवाब देकर शांत कर देंगी, लेकिन वो अप्पी दी की हरकत देखकर बेहद परेशान और दुखी नजर आएंगी। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक और आदित्या पार्टी में सबके सामने परफॉर्म करेगी। अनिरुद्ध ये देखकर और ज्यादा परेशान हो जाएगा।
स्टार प्लस के शो में झनक का किरदार हिबा नवाब ने निभाया है। अनिरुद्धा का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने और अर्शी का किरदार ने निभाया है चांदनी शर्मा ने।
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape and Murder Case के बीच वायरल हुआ विवेक अग्निहोत्री का 'नैनो में रेप' वाला पुराना ट्वीट, भड़के लोग
#