Jhanak Spoiler Alert: डांस करते वक्त खुल जाएगी झनक की ड्रेस, क्या गुरुजी करेंगे मदद?

Jhanak Spoiler Alert: डांस करते वक्त खुल जाएगी झनक की ड्रेस, क्या गुरुजी करेंगे मदद?

4 months ago | 37 Views

स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अनिरुद्ध से सवाल पूछ रही है। वो अनिरुद्ध से कहती है कि उसे पता है कि झनक से प्यार करता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी लगातार अनिरुद्ध पर गुस्सा करेगी। वो अनिरुद्ध से कहेगी कि वो उससे नफरत करती है। उसकी वजह से वो झनक जैसी लड़की से हार गई। अनिरुद्ध लगातार अर्शी को समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अर्शी समझने के मूड में नजर नहीं आ रही है। 

घर से भागी अप्पू दी

बोस परिवार में एक और मुसीबत सामने आ गई है। जब सभी घरवाले खाना खाने बैठते हैं तो बड़ी मां आकर सबको बताती हैं कि अप्पू दी गायब हैं। अनिरुद्ध परेशान होता है, लेकिन बाकी सभी घरवाले बिना चिंता किए खाना खाते हैं। अप्पू दी बिना किसी को बताए ललॉन से मिलने चली गई हैं। वो शिव पर जल चढ़ाने के लिए ललॉन की बस्ती में पहुंची हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ललॉन अप्पू दी को सही सलामत घर लेकर पहुंचेगा या नहीं। 

इधर मुंबई में डांस रियलिटी शो की शुरुआत हो चुकी है। झनक के गुरुजी बेहतरीन डांस से सबका दिल जीत लेते हैं। वहीं, वो विनर के तौर पर झनक का नाम लेते हैं। झनक का नाम सुनकर बृजभूषण और गुरुजी की एक स्टूडेंट झनक के खिलाफ प्लान बनाती है। 

झनक के खिलाफ गुरुजी की स्टूडेंट ने रचा प्लान

अब आप आनेवाले एपिसोड में देखेंगे कि गुरुजी की एक स्टूडेंट झनक के डांस आउटफिट के साथ छेड़छाड़ करती है। वो झनक के टॉप को कैंची से काटती है। वहीं, जब झनक स्टेज पर अपना डांस परफॉर्म कर रही होती है तो उसके टॉप की बधियां खुल जाएंगी। क्या झनक सबके सामने हो जाएगी शर्मसार या गुरुजी करेंगे झनक की मदद?\

स्टार प्लस के शो झनक में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। वहीं, अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने। 

ये भी पढ़ें: क्या तैमूर की नैनी को करीना-सैफ देते हैं हर महीने 2.5 लाख रुपये सैलरी? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मुझे...

#     

trending

View More