Jhanak Spoiler Alert: बोस हाउस में रहेगी झनक, अनिरुद्ध ने लिया घर छोड़कर जाने का फैसला
3 months ago | 25 Views
स्टार प्लस के शो झनक में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनिरुद्ध के घर में झनक की एंट्री ने सभी को हिला कर रख दिया है। इधर झनक के गुरुजी ने आदित्य कपूर को उसके पिता का सच बता दिया है। अब गुरुजी और आदित्य कपूर बृजभूषण का गंगा सच सबके सामने लाने काल प्लान कर रहे हैं। वहीं, झनक कोलकाता में अपने होने वाले बच्चे को उसका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रही है।
झनक की हर कदम हो रही है बेइज्जती
झनक की बोस परिवार में बहुत बेइज्जती की गई, लेकिन अपने होने वाले बच्चे के लिए वो सभी का सामना कर रही है। उसने साफ कर दिया है कि वो अपने होने वाले बच्चे को उसका हक दिलाकर रहेगी। वहीं, उसने ये भी साफ कह दिया है कि अप्पू दी की शादी होने तक वो बोस हाउस में ही रहेगी।
घर जमाई बनने को तैयार अनिरुद्ध
अब आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के बोस हाउस में रहने के निर्णय से अर्शी बेहद नाराज हो जाएगी। अर्शी की नाराजगी को देखते हुए और झनक की जिद्द के चलते अनिरुद्ध कहेगा कि जब तक झनक इस घर में रहेगी, वो अर्शी और सृष्टि के घर में रहेगी।
अर्शी के पिता को झनक पर भरोसा
जब से झनक को खुद के प्रग्नेंट होने की खबर पता चली है उसके तेवर बदल गए हैं। वो बिना डरे हर किसी का सामना कर रही है। उसने अनिरुद्ध की दादी को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो लोग उसका सपोर्ट नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें उसके खिलाफ खड़े होने की भी जरूरत नहीं है।
इधर सृष्टि ने अर्शी के पिता को सब बता दिया है। विनायक सृष्टि की बात सुनकर हैरान नजर आएंगे, लेकिन जब सभी लोग झनक के खिलाफ हैं। एक विनायक ही हैं जो झनक की साइल लेंगे। वो सृष्टि से कहेंगे कि हम सबको पता है कि झनक कभी झूठ नहीं बोलती है। विनायक को झनक का साथ देता देख सृष्टि का गुस्सा सातंवे आसमान पर होगा।
ये भी पढ़ें: पिता मुस्लिम और मां पारसी, कैसा रहता था घर का माहौल? फरहान अख्तर बोले- मुझे हर चीज पर…
#