Jhanak Spoiler Alert: सृष्टि पर जमकर बरसेगी झनक, देखती रह जाएगी अर्शी, फैंस ने बजाई 'तालियां'
4 months ago | 34 Views
स्टार प्लस के शो झनक में आप आज देखेंगे कि कैसे झनक अपने होटल के कमरे में बेहोश हो जाती है। अर्शी, सृष्टि और अनिरुद्ध होटल से निकल ही रहे होते हैं कि आदित्य को वहां आ जाता है। आदित्य के सामने ही सबको पता चलता है कि झनक अपने कमरे में बेहोश है। आदित्य ये खबर सुनते ही झनक के रूम में जाता है। अनिरुद्ध भी झनक के रूम में जाने के लिए बढ़ता है, लेकिन अर्शी उसे रोक देती है। हालांकि, अर्शी के मना करने पर भी अनिरुद्ध नहीं रुकेगा।
अनिरुद्ध को फिर होगी झनक के व्यवहार से परेशानी
अनिरुद्ध और आदित्य झनक के कमरे में पहुंचेंगे। आदित्य झनक को उठाकर बेड पर लिटाएगा। वहीं, अनिरुद्ध झनक के मुंह पर पानी की छीटें मारकर उसे होश में लाएगा। इतने में अर्शी और अर्शी की मां भी झनक के कमरे में पहुंच जाएंगी। झनक को होश तो आ जाएगा और होश में आते ही वो अनिरुद्ध, अर्शी और सृष्टि से कहेगी कि उन्हें उसे देखने के लिए भी नहीं आना चाहिए था। वो उसके कमरे से जा सकते हैं। अगर कुछ जरूरत पड़ेगी तो उसके साथ आदित्य हैं।
सृष्टि का मुंह बंद करवाएगी झनक
अगर आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के होश में आने के बाद, सृष्टि उसपर निशाना साधेगी, लेकिन झनक इस बार सृष्टि को मुंहतोड़ जवाब देगी। झनक सीरियल की जानकारी देने वाले इंस्टा पेस jhanak_official25 ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सृष्टि पहले झनक की मां को बुरा-भला कहेगा। इसी बात पर झनक बुरी तरह भड़क जाएगी और सृष्टि पर जमकर बरसेगी। वो सृष्टि से यहां तक कहेगी कि वो चाहती तो उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करवा सकती थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
इसी वीडियो क्लिप को देखकर झनक के फैंस बेहद खुश हैं। वो कमेंट सेक्शन में बहुत सारी तालियों वाले इमोजी बनाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। साथ ही, फैंस को इस चीज की भी खुशी है कि झनक खुद के लिए स्टैंड ले रही है और अर्शी और सृष्टि को मुंहतोड़ जदवाब दे रही है।
ये भी पढ़ें: भारत में सुरक्षित नहीं हैं महिलाएं, बच्चे और जानवर, हर मर्द को… वायरल हुई जॉन अब्राहम की क्लिप #