Jhanak Spoiler Alert: झनक-अनिरुद्ध की डांस शो में होगी मुलाकात, गुरुजी करेंगे झनक को प्रपोज?
5 months ago | 36 Views
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि झनक मुंबई में केयरटेकर की नौकरी कर रही है। इधर अनिरुद्ध झनक को लेकर परेशान है। वहीं, अर्शी का भी ऑपरेशन सफल हो गया है। अब आगे के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक की नौकरी के पहले दिन ही उसे गुरुजी से डांट पड़ेगी। गुरुजी के स्टूडेंट्स झनक को फंसाने की कोशिश करेंगे। वहीं, अनिरुद्ध अपने घरवालों को साफ कर देगा कि बाहरवाले चाहे जो भी कहें, वो झनक को ढूंढना जारी रखेगा।
बिपाशा पर भड़क जाएगा अनिरुद्ध
शो में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध की भाभी उससे कहेंगी को वो एक नौकरानी के प्यार में पागल हो रहा है। यह बात सुनकर अनिरुद्ध भड़क जाएगा। वो अपनी भाभी से कहेगा कि अगर उसके पेरेंट्स के सामने वो उसकी बेइज्जती करेंगी तो ये बर्दाशत नहीं करेगा। वहीं, वो इस दौरान घरवालों से कहेगा कि झनक को वो अपने साथ लेकर आया था। अगर उसे कुछ हो जाता है तब भी बाहर वाले बात करेंगे। इसलिए वो झनक को ढूंढना जारी रखेगा।
अनिरुद्ध और झनक की होगी मुलाकात
आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि झनक अपने सपनों की उड़ान भरेगी। वो एक डांस शो में परफॉर्म करेगी। इस डांस शो में झनक और अनिरुद्ध का आमना-सामना होगा। अनिरुद्ध को अपने सामने देखकर झनक हैरान रह जाएगी। क्या झनक से मुलाकात पर अनिरुद्ध मांगेगा अपनी गलती की माफी?
गुरुजी करेंगे झनक को प्रपोज?
सीरियल गॉसिप की मानें तो गुरुजी झनक का डांस देखेंगे। वो झनक का डांस देखकर बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाएंगे। झनक का डांस देखकर गुरुजी को उससे प्यार हो जाएगा। वहीं, हो सकता है कि वो अनिरुद्ध से पहले झनक को प्रपोज कर दें। क्या झनक के जीवन में होने जा रही है प्यार की एंट्री? झनक क्या गुरुजी का प्रपोजल अपना लेगी या वो अनिरुद्ध के इजहार का इंतजार करेगी?
ये भी पढ़ें: anant radhika wedding: अनंत-राधिका की शादी में घुसे दो अनजान शख्स, बोलने पर भी नहीं गए बाहर, फिर…
#