Jhanak Spoiler Alert: झनक पर फूटा अर्शी का गुस्सा, क्या अनिरुद्ध बता देगा सृष्टि की सच्चाई?
5 months ago | 35 Views
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए अपडेट आते रहते हैं। अब शो में झनक की जिंदगी बदलने वाली है। गुरुजी के कहने पर झनक डांस शो में हिस्सा ले रही है। वहीं, अर्शी भी अस्पताल से डिसचार्ज हो चुकी है। अर्शी अस्पताल से बोस परिवार पहुंचेगी। आज आप शो में देखेंगे कि बोस हाउस में अर्शी के स्वागत की तैयारी हो रही है। वहीं, सृष्टि अनिरुद्ध की मां से कहेंगी कि वो उससे वादा करें कि झनक कभी उस घर में नहीं आएगी।
झनक पर फूटा अर्शी का गुस्सा
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी व्हीलचेयर पर बोस हाउस पहुंचती है। घर पहुंच कर अर्शी का झनक पर गुस्सा फूटता है। वो रोते हुए कहती है कि झनक ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। पहले झनक ने उससे उसका प्यार छीना और अब वो उसका करियर छीनने जा रही है। वो कहेगी कि अब वो डांस में भी अर्शी की जगह लेगी। क्या अर्शी का गुस्सा देखने के बाद अनिरुद्ध उसे बता देगा उसकी मां की सच्चाई?
आज के ही एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक को उसी डांस शो में भेजने का प्लान कर रहा था जिसमें वो अब हिस्सा लेने जा रही है। वहीं, इसी डांस में अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात भी होगी। क्या झनक से मिलने के बाद अनिरुद्ध को अपनी गलती का एहसास होगा। क्या वो झनक से अपनी गलतियों की माफी मांगेगा?
डांस शो में झनक की होगी असली गुरुजी से मुलाकात
झनक जब डांस परफॉर्म कर रही होगी तो उसके सामने असली गुरुजी मौजूद होंगे। शो के सभी जज झनक की तारीफ करेंगे। वहीं, झनक को शो में लाए गुरुजी असली गुरुजी से झनक की तारीफ करेंगे। झनक को अभी भी नहीं पता है कि असली गुरुजी ही उसके पिता है। क्या इस बार मुंबई आकर अनिरुद्ध झनक को उसके पिता की सच्चाई बता देंगे। वहीं, क्या झनक को अपनी जगह लेते देख अर्शी उसके जीवन में खड़ी कर देगी कोई नई मुसीबत?
ये भी पढ़ें: hardik pandya से तलाक की खबरों के बीच सर्बिया शिफ्ट हुईं नताशा? शेयर की तस्वीर
#