Jhanak Spoiler Alert: अप्पू दी ने भगवान शिव से मांगा खास आशीर्वाद, शो में शुरू होगी एक नई लव स्टोरी?
4 months ago | 32 Views
स्टार प्लस के शो झनक में झनक मुंबई में धीरे-धीरे अपने सपनों की उड़ान भरने की ओर बढ़ रही है। वहीं, इधर कोलकाता में बोस परिवार के कुछ सदस्य परेशानी मेंं हैं क्योंकि उन्हें अभी तक नहीं पता है कि अप्पू दी कहां हैं। हालांकि अब आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बोस परिवार की ये चिंता दूर होने वाली है। अप्पू दी सही सलामात अपने घरवालों के पास पहुंच जाएंगी। वहीं, अप्पू दी भगवान शिव से एक खास मन्नत भी मांगेंगी।
शिव मंदिर पहुंचीं अप्पू दी
जैसा की आप जानते हैं कि अप्पू दी बिना किसी को बताए बस्ती में चली गई थीं और फिर वहां से वो बस्तीवालों और ललॉन के साथ शिव पर जल चढ़ाने के लिए मंदिर जाने लगती हैं। रास्ते में तूफान आता है और अप्पू दी पीछे से छूठ जाती हैं और बेहोश हो जाती हैं। हालांकि, ललॉन उन्हें ढूंढ लेता है और मंदिर लेकर जाता है।
भगवान शिव से मांगा खास आशीर्वाद
मंदिर में अप्पू दी को होश लआता है और वो भगवान शिव पर जल चढ़ाती हैं। जल चढ़ाते वक्त वो भगवान शिव से खास मन्नत मांगती हैं। वो अपनी शादी की मन्नत मांगती है। इसके बाद ललॉन अप्पू दी को उनके घर छोड़ने के लिए जाता है। रास्ते में अप्पू दी ललॉन को बताएंगी कि उन्होंने भगवान शिव से ये मांगा है कि उन दोनों की शादी हो जाए। ये सुनकर ललॉग दंग रह जाता है। हालांकि, वो अप्पू दी को उनके घर सही सलामत पहुंचा देता है।
झनक से अनिरुद्ध के बारे में हुआ सवाल
इधर झनक मुंबई में झनक को इंतजार है कि क्या उसे डांस का मौका मिलेगा? इस दौरान आदित्य झनक को बात करने के लिए रोकता है। आदित्य जब झनक को रोकता है तो वो डर जाती है। वो झनक से पूछता है कि वो मुंबई में कहा रहती है। साथ ही झनक से वो अनिरुद्ध के बारे में सवाल करता है।
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी और झनक के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अर्शी को हराकर झनक जीत जाएगी डांस कॉम्पिटिशन?
ये भी पढ़ें: Bigg Boss Ott 3: अरमान मलिक और पायल के तलाक पर बोलीं सना सुल्तान, कहा- जब वो घर में थी तब उसने बताया था कि वो...