Jhanak Spoiler Alert: सवालों के घेरे में अनिरुद्ध का प्यार, अपने पति पर भड़की अर्शी
4 months ago | 31 Views
झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध लगातार अर्शी को अच्छा महसूस करवाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, अनिरुद्ध की लाख कोशिशों के बाद भी अर्शी अनिरुद्ध से नाराज है। अब आप शो में देखेंगे कि अर्शी अनिरुद्ध पर सवालों की बारिश करेगी। वो अनिरुद्ध से पूछेगी कि क्या वो उसके सवालों का सच-सच जवाब देगा। इधर झनक मुंबई में अपने सपनों की उड़ान भरने की तैयारी कर रही है, लेकिन उसका ये रास्ता आसान नहीं है। उसे पल-पल लोग छोटा दिखाने की कोशिश हो रही है।
अनिरुद्ध पर बरसेगी अर्शी
अनिरुद्ध और अर्शी के घरवाले उनकी पहली नाइट के लिए उनका कमरा सजाते हैं। इधर जब अनिरुद्ध और अर्शी अपने कमरे में पहुंचेंगे तो अर्शी अनिरुद्ध से तोहफा मांगेगी। वो अनिरुद्ध में तोहफे में ये मांगेगी कि अनिरुद्ध उसके सवालों का सच-सच जवाब दे। अर्शी अनिरुद्ध से पूछेगी कि क्या वो सिर्फ अर्शी से ही प्यार करता है। इसका अनिरुद्ध गोल-गोल जवाब देगा। अर्शी दो से तीन पर अनिरुद्ध से ये सवाल पूछेगी, लेकिन अनिरुद्ध के सीधा-सीधा जवाब नहीं देने पर वो भड़क जाएगी। वो अनिरुद्ध से कहेगी को वो अभी भी झनक को अपनी पत्नी मानता है और उससे प्यार करता है।
सपनों की उड़ान भरेगी झनक
मुंबई में झनक डांस शो के लिए पहुंचेगी। वहां, गुरुजी के स्टूडेंट्स एक बार फिर झनक को बेइज्जत करेंगे। झनक सबका ऐसा व्यवहार देखकर टूट जाती है। हालांकि, झनक इस डांस शो के सेमी फिनाले तक पहुंचेगी। आप देखेंगे सेमी फिनाले में झनक का सामना अर्शी से होगा।
झनक को देखकर क्या करेगी अर्शी?
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि झनक को अपने सामने पाकर अर्शी क्या करेगी? वहीं, अनिरुद्ध झनक को देखकर क्या कहेगा ये जानना भी दिलचस्प होगा। क्या झनक को गुरुजी के साथ देखकर अनिरुद्ध को होगी जलन?
झनक के शो में झनक का किरदार निभाया है हिबा नवाब ने। अनिरुद्ध का किरदार निभाया है कृषाल आहूजा ने और अर्शी का किरदार निभाया है चांदनी शर्मा ने।
ये भी पढ़ें: Casting Couch Story: जब राजीव खंडेलवाल हुए कास्टिंग काउच का शिकार, किए शॉकिंग खुलासे, बोले- मुझे मेरी कार…
#