Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध के परिवार का वार, छोटॉन तक नहीं देंगे झनक का साथ

Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध के परिवार का वार, छोटॉन तक नहीं देंगे झनक का साथ

3 months ago | 24 Views

स्टार प्लस का शो झनक अब बेहद दिलचस्प मोड़ लेने जा रहा है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि आदित्य झनक को डॉक्टर के पास लेकर जाएगा। वहां, डॉक्टर झनक का प्रेग्नेंसी टेस्ट करेंगी और फिर झनक को पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट है। अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर झनक को तगड़ा झटका लगता है। वहीं, इधर बोस परिवार में ललॉन के खिलाफ साजिश रची जा रही है। अनिरुद्ध के पापा ललॉन को चोरी के आरोप में फंसाने का प्लान कर रहे हैं। 

बोस परिवार में होगा एक और नया ड्रामा

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक कोलकाता में वापसी करेगी। वो कोलकाता पहुंच कर बोस हाउस जाएगी। झनक को बोस हाउस में देखकर सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे। झनक को देखते ही बिपाशा के तानों की बारिश शुरू हो जाएगी। झनक अपनी बात कहना शुरू ही करेगी कि बिपाशा उसपर चिल्लाते हुए कहेगी कि जो भी बोलना है जल्दी बोलो, गोल-गोल घुमाकर बातें मत करो। अनिरुद्ध कहेगा कि उसे झनक की कोई भी बात नहीं सुननी है। 

झनक को नहीं मिलेगा बोस परिवार से किसी का भी साथ

हालांकि, झनक सभी घरवालों के सामने बताएगी की वो अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। झनक की बात सुनकर हर कोई शॉक हो जाएगा। हालांकि, इस बार अनिरुद्ध के परिवार में कोई भी झनक का साथ नहीं देगा। झनक का हमेशा साथ देनेवाले छोटॉन, बड़ी मां और अप्पू दीदी के पापा भी इस बार झनक का साथ नहीं देंगे। वो झनक से कहेंगे कि उनका अनिरुद्ध ऐसा नहीं कर सकता है। 

अनिरुद्ध की मां झनक पर लगाएगी घटिया आरोप

वहीं, अनिरुद्ध की मां झनक पर घटिया आरोप लगाएंगी। वो कहेंगी कि झनक यहां-वहां घूमती रहती है। वो बच्चा किसी का भी हो सकता है, अनिरुद्ध का नहीं है। वो झनक पर आरोप लगाएंगी कि अनिरुद्ध की शादी खराब करने के लिए झनक अनिरुद्ध पर घटिया आरोप लगा रही है। 

ये भी पढ़ें: तहलका के घर मां के साथ पहुंची मन्नारा चोपड़ा, सनी आर्या बोले-आज मैं खुलासा कर रहा हूं, सलमान सर और बिग बॉस सिर्फ इनकी...

#     

trending

View More