Jhanak Spoiler Alert: प्रेग्नेंसी की खबर सुन घटिया आरोप लगाएगा अनिरुद्ध, क्या झनक करेगी खुद के लिए लड़ाई?
4 months ago | 38 Views
झनक और अनिरुद्ध को साथ देखने का इंतजार कर रहे फैंस को अभी और भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। झनक और अनिरुद्ध में नजदीकियां बढ़ने से पहले ही गलतफहमियों ने अपनी जगह बना ली है। मुंबई में झनक का बदला हुआ रूप देखकर अनिरुद्ध बेहद नाराज है। वो मुंबई से कोलकाता भी वापस आ गया है, लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि झनक उसके जीवन में नया तूफान लेकर आनेवाली है।
झनक पहुंचेगी कोलकाता
सीरियल में आप देख रहे होंगे कि कैसे झनक को बार-बार चक्कर आ रहे हैं। आपको बता दें, शो के प्रोमो के मुताबिक, झनक प्रेग्नेंट है और वो अपने बच्चे के हक के लिए बोस परिवार में वापसी करेगी। झनक से नाराज अनिरुद्ध कोलकाता पहुंच चुका है, लेकिन उसे ये पता नहीं है कि झनक भी जल्द ही कोलकाता पहुंचेगी।
प्रोमो में दिखाया गया है कि झनक बोस हाउस पहुंचती है। पूरा परिवार वहीं हॉल में खड़ा होता है। अनिरुद्ध कहता है कि उसे झनक की कोई बात नहीं सुननी है, लेकिन झनक फिर भी अपनी बात को कहती है। वो अनिरुद्ध से कहती है- मैं आपके बच्चे की मां बनने वाली हूं।
झनक पर गंभीर आरोप लगाएगा अनिरुद्ध
सीरियल गॉसिप की मानें तो झनक की बात सुनकर अनिरुद्ध झनक पर गंभीर आरोप लगाएगा। वो कहेगा कि बच्चा उसका नहीं है। बता दें, झनक को भी अपने पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वो नहीं चाहती कि उसके बच्चे के साथ भी वही हो जो उसके साथ हुआ, इसलिए वो अनिरुद्ध के पास गई है।
अब क्या करेगी झनक?
अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध के गंभीर आरोप लगाने के बाद क्या झनक खुद के लिए लड़ाई करेगी या अपने बच्चे को भी वैसी ही जिंदगी देगी, जैसी उसने खुद देखी है। स्टार प्लस के शो झनक के आनेवाले एपिसोड्स में कहानी बहुत ही दिलचस्प मोड़ लेती नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें: अरशद वारसी ने पूरे पैसे नहीं देने का लगाया था आरोप, बोनी कपूर ने कसा तंज, कहा- हर किसी को मीडिया अटेंशन…
#