Jhanak Spoiler Alert: बोस परिवार में आएगा नया तूफान, झनक हुई प्रेग्नेंट, खबर सुनते ही उड़े अनिरुद्ध के होश
4 months ago | 30 Views
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध, अर्शी और सृष्टि मुंबई में हैं। वो मुंबई से निकलने ही वाले होते हैं कि उन्हें झनक के बेहोश होने की खबर मिलती है। अब आप आज देखेंगे कि झनक को होशा आएगा और उसपर सृष्टि और अर्शी निशाना साधेंगे। हालांकि, झनक इस बार अर्शी और सृष्टि को मुंहतोड़ जवाब देगी। वहीं, अनिरुद्ध भी झनक का ये रूप देख कर चुप खड़ा रहेगा। हालांकि, आदित्य झनक की तरफदारी करते हुए सृष्टि और अर्शी को जवाब देगा।
झनक सृष्टि को देगी पुलिस की धमकी
सृष्टि एक बार फिर झनक की मां पर तंज कसेगी। इतना सुनते ही झनक भड़क जाएगी। वो सृष्टि से कहेगी कि उसकी मां ने सुसाइड कर लिया था। वो सृष्टि से कहेगी वो जानती हैं ना कि किसकी वजह से उसकी मां ने सुसाइड किया था। इसके बाद वो सृष्टि से कहेगी कि उसने उस वक्त पुलिस में रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई थी, इसका मतलब ये नहीं है कि वो अब पुलिस में रिपोर्ट नहीं करवा सकती।
बोस परिवार में तूफान लेकर आएगी झनक की वापसी
झनक के शो का जो नया प्रोमो आया है उसके मुताबिक, झनक बोस परिवार में वापसी करेगी। झनक की वापसी पर अनिरुद्ध समेत पूरा बोस परिवार उससे सवाल पूछेगा। वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध से बात करना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध झनक से बात करने से साफ मना कर देगा।
झनक है प्रेग्नेंट?
अनिरुद्ध के मना करने के बाद भी झनक पूरे बोस परिवार के सामने अपनी बात रखेगी। वो कहेगी कि वो किसी की भावनाओं को चोट नहीं पहुंचाना चाहती है। इसपर अनिरुद्ध बुरी तरह भड़क जाएगा। अनिरुद्ध कहेगा कि वो झनक की कोई बात नहीं सुनना चाहता, इसपर झनक उससे कहेगी उसे बात सुननी पड़ेगी। इसके बाद झनक खुलासा करेगी कि वो अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है।
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी को लेकर पहली बार बोलीं गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी, कहा- खुद को तैयार कर रही हूं मां बनने के लिए
#