Jhanak Spoiler Alert: शो में हुई एक नई एंट्री, अप्पू दी की लव स्टोरी में होगा बड़ा ड्रामा

Jhanak Spoiler Alert: शो में हुई एक नई एंट्री, अप्पू दी की लव स्टोरी में होगा बड़ा ड्रामा

3 months ago | 35 Views

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। झनक को जबसे उसके प्रेग्नेंट होने की खबर मिली है, आदित्य लगातार उसके साथ है। झनक और आदित्य के बीच एक अच्छा बॉन्ड बनता दिख रहा है। हालांकि, झनक आदित्य को साफ कर देती है कि वो किसी और को प्यार करती है। आदित्य झनक को कहेगा कि उसे पता है कि बच्चे के पिता अनिरुद्ध है। वो झनक को पूछेगा कि क्या वो अनिरुद्ध को जाकर बताएगी कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है?

बोस परिवार में होगा नया ड्रामा

झनक कहेगी कि वो अनिरुद्ध के पास जाएगी। वो अपने बच्चे का हक उसे दिलवाकर रहेगी। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक आदित्य को अपने जीवन की पूरी कहानी बताएगी। वहीं, झनक जल्द ही कोलकाता पहुंचेगी और बोस फैमिली में शुरू होगा नया ड्रामा। 

अप्पू दी और ललॉन की लव स्टोरी में होगी नई एंट्री

इधर शो में एक नई एंट्री हुई है। शो में ललॉन के पिरवार को दिखाया गया है। ललॉन की मां और बहन के साथ एक एंट्री हुई है। जिस लड़की की एंट्री हुई है वो ललॉन से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है। हालांकि, ललॉन उसके सामने ही अपनी मां से कहेगा कि वो अप्पू से शादी करेगा। उसकी मां भी इस रिश्ते से खुश नजर नहीं आएगी। इतना ही नहीं, आज के शो में ललॉन अपने पिता की मौत से जुड़ा कुछ ऐसा बताएगा जिससे सबके होश उड़ जाएंगे। 

क्या अप्पू दी के जीवन में बढ़ेंगी मुश्किल?

अब देखना होगा कि क्या झनक शो में नई एंट्री से अप्पू दी और ललॉन की लव स्टोरी में ड्रामा देखने को मिलेगा? क्या अप्पू दी को ललॉन के परिवार में भी  नहीं मिलेगा प्यार? 

ये भी पढ़ें: Anupama 25 August: अनुपमा की बेटी ने चली गजब की चाल, मां तक पहुंचा दिया अपना यह SOS मैसेज

#     

trending

View More