Jhanak Alert: झनक का हौसला बढ़ाने शो में आएंगे कुमार सानू, इस दिन अर्शी संग होगा डांस फेस ऑफ
4 months ago | 38 Views
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि अर्शी और अनिरुद्ध मुंबई में हैं और उनकी झनक से मुलाकात भी हो चुकी है। हालांकि, झनक इस वक्त अस्पताल में है और अनिरुद्ध झनक की चिंता में परेशान हो रहा है। इधर अर्शी अनिरुद्ध का होटल में इंतजार कर रही है। शो में अब दर्शकों को दिग्गज गायक कुमार सानू का गाना भी सुनने को मिलेगा। कुमार सानू गेस्ट के रूप में शो में आएंगे।
12 अगस्त को होगा अर्शी-झनक का डांस फेस ऑफ
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हिबा नवाब के शो झनक में कुमार सानू शो को म्यूजिकल टच देने के लिए गेस्ट के रूप में पहुंचेंगे। झनक और अर्शी के बीच डांस फेस ऑफ 12 अगस्त के एपिसोड में देखने को मिलेगा। वहीं, कुमार सानू शो में झनक का हौसला बढ़ाते दिखाई पड़ सकते हैं।
अस्पताल में है झनक, सृष्टि ने लगाए गंभीर आरोप
झनक को उसके को-कंटेस्टेंट ने पानी में कोई दवा मिलाकर दे दी थी जिसके बाद झनक स्टेज पर डांस करते-करते बेहोश हो गई थी। बेहोश होने के बाद झनक के मुंह से झाग निकल रहा था। इसपर सृष्टि और बृजभूषण ने झनक पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था।वहीं, सृष्टि ये मांग रखती है कि अगर झनक ने ड्रग्स लिए हैं तो उसे लाइफ टाइम के लिए शो से बैन कर दिया जाए।
क्या झनक को बृजभूषण की सच्चाई बता देगा अनिरुद्ध?
इधर झनक के साथ आदित्य कपूर को देखकर अनिरुद्ध को जलन होती है। वहीं, झनक के गुरुजी भी अनिरुद्ध को ये बताएंगे कि कैसे बृजभूषण एक के बाद एक झनक को शो से बाहर करने के लिए परेशान कर रहे हैं। क्या अब अनिरुद्ध झनक को बता देगा बृजभूषण की सच्चाई? क्या सच्चाई जानने के बाद झनक करेगी बृजभूषण का सामना?
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा ने खोज निकाला आध्या का पता, जल्द खुलेगी बरखा की घटिया करतूत
#