जयम रवि और आरती तलाक लेंगे
3 months ago | 32 Views
तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जयम रवि ने सोमवार को एक शॉकिंग न्यूज के साथ अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है। अभिनेता ने पत्नी आरती से 15 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है।
पोन्नियिन सेल्वन एक्टर ने साल 2009 में आरती से शादी की थी। कपल को दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम आरव और अयान हैं। पिछले कुछ महीने सेरवि और आरती के अलग होने की चर्चा हो रही थी। जून महीने में जब तलाक के कयास लग रहे थे, तब एक पोस्ट के जरिए आरती ने इन खबरों परफुल स्टॉप लगा दिया था। अब खुद रवि ने इन खबरों को कन्फर्म कर दिया है।
9 सितंबर को जयम रवि ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर एक लॉन्ग स्टेटमेंट के जरिए अपने तलाक की जानकारी दी है। अभिनेता ने लिखा, "बहुत सोच, विचार-विमर्श और चर्चा के बाद मैंने आरती के साथ अपनी शादी को खत्म करने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लियागया है, बल्कि यह पर्सनल वजहों से लिया गया है, जो मेरा मानना है कि सभी के हित में है।"
जयम रवि ने लोगों से प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध किया। साउथ अभिनेता ने पोस्ट में लिखा, "मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इसमुश्किल समय में हमारी और हमारे परिवार के सदस्यों की प्राइवेसी का सम्मान करें और आप सभी से अपील करता हूं कि इस मामले में कोई भीधारणा, अफवाह या आरोप लगाने से बचें और मामले को पर्सनस ही रहने दें।"
पत्नी से अलग होने के बाद जयम रवि फिल्मी करियर पर फोकस करेंगे। अभिनेता ने कहा कि वह फिल्मों के जरिए दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लातेरहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के प्यार ने ही उन्हें आज ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने दर्शकों के प्यार के प्रति आभार जताया है।