'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर संसद में भड़कीं थीं जया, कंगना रनौत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- उनको लगता है कि...

'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर संसद में भड़कीं थीं जया, कंगना रनौत ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- उनको लगता है कि...

3 months ago | 28 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कंगना की 'इमरजेंसी' रिलीज में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस जोरशोर से मूवी के प्रमोशन में जुटी हैं। ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें कंगना, इंदिरा गांधी के कैरेक्टर में नजर आएंगी। इसी बीच अब कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में जया बच्चन को संसद में 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने निशाना साधा।

जब पति के नाम से बुलाने पर भड़की थी जया

हाल ही में जया बच्चन को जब राज्यसभा में उनके पति यानी अमिताभ बच्चन के नाम से संबोधित किया गया तो बुरी तरह से भड़क गई थीं। जया खुद को 'श्रीमती अमिताभ जया बच्चन' के नाम से बुलाने पर काफी नाराज हुई थी और काफी कुछ कहा था। हालांकि अगले दिन उनके सुर बदल गए थे और उन्होंने अपनी बात को कवर करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पति पर गर्व है।

उन्हें पैनिक अटैक आ जाता है

वहीं, अब कंगना रनौत ने इस पर रिएक्ट किया है। हाल ही में कंगना ने फीवर एम को दिए इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे जया बच्चन के संसद मामले पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा, 'ये बहुत शर्म की बात है। नेचर ने महिला और आदमी को अलग बनाया है गया है और दोनों के बीच खूबसूरत अंतर है। आजकल फेमिनिज्म के नाम पर कुछ महिलाएं गलत डायरेक्शन में जा रही हैं। हमारी सोसाइटी एरोगेंस की तरफ जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। लोगों को लगता है कि मेरी आइडेंटिटी (पहचान) कहीं छूट गई है, पैनिक अटैक आ जाता है। लोग इतना डरे हुए हैं, लेकिन ये कितनी बुरी बात है।'

कंगना पर जया ने किया था कमेंट

बता दें कि कंगना रनौत का बॉलीवुड के कई लोगों के साथ पंगा जग जाहिर है। उन्होंने हमेशा ही बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी है। उनका और करण जौहर का झगड़ा आज किसी से छुपा नहीं है। कंगना और करण के झगड़े पर एक बार जया बच्चन के थाली में छेद वाले बयान पर काफी बवाल मचा था। इस पर कंगना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसी के बाद से ही दोनों के बीच ठनी है।

ये भी पढ़ें: स्त्री-3 या भेड़िया-2, दोनों में से पहले कौन-सी फिल्म होगी रिलीज? राजकुमार राव ने दिया जवाब

#     

trending

View More