ओरी और सोनाली बेंद्रे के वीडियो पर आया जया बच्चन का रिएक्शन, Orry बोले- नव्या और अगस्त्य ने…
2 months ago | 5 Views
ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते ओरी ने सोनाली बेंद्रे के साथ एक रील बनाया था। इस रील में वह सोनाली के साथ उनका और जया बच्चन का वायरल सीन रीक्रिएट करते नजर आए थे। वहीं अब ओरी ने इस पर जया बच्चन का रिएक्शन शेयर किया। ओरी ने बताया कि जया बच्चन को उनका रील बहुत पसंद आया।
क्या बोले ओरी?
दरअसल, जब ओरी ने ये रील शेयर किया था तब लोगों ने अनुमान लगाया था कि इस रील की वजह से जया बच्चन, ओरी से नाराज हो जाएंगी। ऐसे में ईटाइम्स ने ओरी से इस रील के बारे में बात की। ओरी ने कहा, “ओरी के अलावा कोई भी उस वीडियो को रीक्रिएट नहीं कर सकता।” ओरी बोले, “इवेंट में जब मैंने सोनाली बेंद्रे को देखा तब मैं उनके पास गया और मैंने कहा, “बेब, ये आप हैं! आप वीडियो वाली लड़की हैं?” पहले तो सोनाली समझ नहीं पाईं। फिर मैंने उन्हें वो वायरल रील दिखाया और उसने रिक्वेस्ट की कि वह मेरे साथ एक बार फिर ये रील बनाएं। वह मान गईं।”
‘लोगों को लगा जया बच्चन मुझसे नाराज हो जाएंगी’
ओरी ने आगे कहा, "लोगों को लगा कि इस रील की वजह से जया बच्चन मुझसे नाराज हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जया बच्चन को रील बहुत पसंद आया। मैं ये नहीं बता सकता कि उन्होंने क्या कहा क्योंकि वो थोड़ा पर्सनल था। नव्या और अगस्त्य ने मुझे उनका रिएक्शन वीडियो भेजा था।”
कुछ ऐसा था जया और सोनाली का वीडियो
बता दें, ओरी ने जो सीन रीक्रिएट किया था उस सीन में श्वेता, जया और सोनाली थे। हुआ ऐसा था कि जब इवेंट में श्वेता बच्चन, जया बच्चन के साथ पोज देने के बाद वहां से चली गई थीं तब सोनाली बेंद्रे, जया बच्चन के पास आकर पोज देने लगी थीं। हालांकि, सोनाली के साथ पोज देने की बजाए जया वहां से चली गई थीं। यहां देखिए वीडियो।
ये भी पढ़ें: सलमान खान को लेकर एक्स गर्लफ्रेंड सोमी का नया दावा- लड़कियां उनके साथ 7 साल तक रहती क्योंकि...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#