जया बच्चन ने सलीम-जावेद को बदतमीज कहा, सलमान बोले- जिन लोगों ने ये आरोप लगाए हैं, वे…

जया बच्चन ने सलीम-जावेद को बदतमीज कहा, सलमान बोले- जिन लोगों ने ये आरोप लगाए हैं, वे…

4 months ago | 33 Views

‘एंग्री यंग मैन’ के ट्रेलर में जावेद अख्तर और सलीम खान को बदतमीज कहा गया। जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी ने कहा कि जावेद और सलीम बिल्कुल भी विनम्र नहीं थे। जया बच्चन ने कहा कि दोनों बहुत बदतमीज थे। वहीं जावेद की दूसरी पत्नी शबाना आजमी ने कहा कि उन दिनों उन्हें लगता था कि ‘ये दोनों अपने आप को समझते क्या हैं?’ ऐसे में ट्रेलर लॉन्च के दौरान सलीम-जावेद से पूछा गया, ‘डॉक्यूसीरीज में हर कोई यही कह रहा है कि आप दोनों बहुत बदमाश थे। ऐसा क्यों?’

सलमान ने दिया जवाब

अपने पिता और जावेद साहब के बचाव में सलमान इस सवाल का जवाब देते हैं। सलमान कहते हैं, "इन्होंने बहुत सारे निर्माताओं और अभिनेताओं को ना बोला है और उन्हीं लोगों ने इन्हें बदतमीज कहा है। लोगों को लगा कि इनका दिमाग खराब हो गया है। दिमाग इनका चल रहा था और अच्छा ही चल रहा था इसलिए ये लगातार हिट फिल्में दे रहे थे। और जो लोग डेट की समस्या, प्लॉट, निर्देशक या उनके चेहरे को पसंद न करने के कारण उनके साथ काम नहीं कर पाए, वे ही हैं जिन्होंने इन्हें घमंडी कहा, जबकि ये घमंडी बिल्कुल भी नहीं थे। जिन लोगों ने ये आरोप लगाए हैं, वे ही हैं जिनका दिमाग खराब था।" 

जावेद ने सलमान की तारीफ की

इसके बाद जावेद ने सलमान से हुई पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने कहा, “जब मैं पहली बार सलीम साहब से मिला था, तब सलमान एक साल के भी नहीं थे। 1965 की बात है। आज वह वाकई बहुत हैंडसम हैं, लेकिन वह बचपन से ही खूबसूरत हैं। उनके लिविंग रूम में उनकी एक छोटी-सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर थी। मुझे नहीं पता कि वह अब भी वहीं है या नहीं, या फिर खो गई, पता नहीं। आज सलमान ही-मैन और डैशिंग हीरो हैं, लेकिन तब वह बहुत शर्मीले और शांत बच्चे थे जो बहुत कम बोलते थे।” 

ये भी पढ़ें: अरमान मलिक की पत्नी पायल की तबीयत हुई खराब, दिल की धड़कनें बढ़ी और… #     

trending

View More