
रोजा ना रखने पर पर जावेद अख्तर ने मोहम्मद शमी का किया सपोर्ट, कहा- मूर्खों की परवाह मत करो
8 days ago | 5 Views
मोहम्मद शमी की हाल ही में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से एक फोटो वायरल हुई जिसमें वह पानी पीते दिखे थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद रिलीजियस लीडर मौलाना शाहबुद्दीन राजवी काफी खफा हुए और उन्होंने शमी के रोजा ना रखने पर सवाल उठाए। लेकिन शमी को अब जावेद अख्तर का सपोर्ट मिला है।
क्या बोले जावेद
जावेद ने एक्स पर लिखा, 'शमी साहब उन कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में तपती दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई समस्या है। यह उनके मतलब की चीज नहीं है। आप भारतीय टीम के सबसे अच्छे खिलाड़ी में से एक हैं जिनपर पूरे देश को गर्व है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।'
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रेजिडेंट ने मोहम्मद शमी को क्रिमिनल बताया क्योंकि क्रिकेटर ने रमजान में फास्ट नहीं रखा। उन्होंने यह भी कहा कि शमी का ऐसा करना उनके धार्मिक लॉ के खिलाफ है।
रोहित के खिलाफ बोलने वाले की लगाई थी क्लास
बता दें कि इससे पहले जावेद ने जब विराट कोहली की तारीफ की थी तब एक यूजर ने रोहित शर्मा को मोटा कहा था जिसपर जावेद ने उनकी क्लास लगाई थी। दरअसल, जावेद ने लिखा था कि एक बार विराट ने साबित कर दिया है कि वह आज के भारतीय क्रिकेट भवन का सबसे मजबूत स्तंभ हैं। इस पर एक यूजर ने लिखा कि अगर विराट सबसे मजबूत स्तंभ हैं तो रोहित शर्मा क्या हैं? सबसे भारी स्तंभ? शर्म आनी चाहिए जावेद साहब, भारतीय कप्तान को मोटा कहने के लिए।
जावेद ने इस पर कहा था, 'शटअप कॉकरोच। मैं रोहित शर्मा की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और सभी भारतीय क्रिकेटर्स की। तुम कितने नीच और झूठे हो इससे साबित होता है क्योंकि मैंने तो रोहित शर्मा को लेकर कुछ कहा ही नहीं। कभी सोचो तुम इतने धटिया और गंदे आदमी क्यों हो।'
ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने पर यूजर्स ने मारा ताना- क्या हारने की वजह से छोड़ा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मोहम्मदशमी # पैटकमिंस # अभिषेकशर्मा