जावेद अख्तर बोले- मैं कभी किसी को नहीं बताता था कि मेरे पिता कौन हैं, क्योंकि…

जावेद अख्तर बोले- मैं कभी किसी को नहीं बताता था कि मेरे पिता कौन हैं, क्योंकि…

5 months ago | 31 Views

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने अपने पिता के बारे में बात की। बता दें, जावेद अख्तर के पिता जां निशार अख्तर बेहद उम्दा शायर थे और प्रगतिशील लेखकों में उनका नाम बहुत ऊंचा था। जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने पिता से इतने खफा रहते थे कि वह कभी किसी को ये नहीं बताते थे कि वह किसके बेटे हैं। मगर सवाल यह उठता है कि जावेद अख्तर और उनके पिता के बीच ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से वह उनसे इतने नाराज थे? आइए बताते हैं। 

उनके निधन के साथ खत्म हुआ मेरा गुस्सा- जावेद

जावेद अख्तर ने ‘वी आर युवा’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने पिता से बहुत नाराज रहता था। मैं कभी किसी को नहीं बताता था कि मेरे पिता कौन हैं। अगर कभी मेरा कोई दोस्त किसी को मेरे पिता का नाम बता देता था तो मैं डांट देता था। कहता था कि क्या जरूरत थी तुम्हें उन्हें बताने की। मगर अब वो कड़वाहट नहीं रही। उनके निधन के साथ ही मेरा गुस्सा भी खत्म हो गया।’

10 साल के जावेद को छोड़कर चले गए थे पिता

जावेद अख्तर ने इससे पहले टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा था, “मेरे पिता कम्युनिस्ट विचारधारा के थे। उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था इसलिए वह मुंबई में छीप गए थे। तब मैं 10 साल का था और अपनी मां के साथ लखनऊ में रहता था। मां की मृत्यु के कुछ समय बाद, मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली। मेरी सौतेली मां बहुत खराब थी। कुछ साल बाद जब मैं मुंबई आया, तो मैं उनके साथ नहीं रहा। मैं उनसे बहुत गुस्सा था, लेकिन अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे मेरे पिता समझ आते हैं।”

ये भी पढ़ें: एनिमल पर विकास दिव्यकीर्ति ने फिर जताई नाराजगी, बोले- रणबीर कपूर के पिता तो… #     

trending

View More