अली संग ब्रेकअप की हुई चर्चा तो फूटा जैस्मिन भसीन का गुस्सा, कहा- कैसे लोग नेगेटिविटी…
4 months ago | 26 Views
जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस 14 के घर में नजर आए थे। घर के अंदर दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। घर के अंदर जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने कई बार दबे शब्दों में अपने प्यार का इजहार किया। हालांकि, अब जैस्मिन भसीन के एक पोस्ट से सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप की चर्चा होने लगी। जैसे ही लोग दोनों के ब्रेकअप को लेकर चर्चा करने लगे, जैस्मिन भसीन का सोशल मीडिया यूजर्स पर गुस्सा फूट पड़ा।
जैस्मिन के इस पोस्ट से होने लगी ब्रेकअप की चर्चा
अगस्त 10 को जैस्मिन भसीन ने अपने एक्स अकाउंट पर 'प्यार का जीवन से जाने' को लेकर बात की थी। जैस्मिन के पोस्ट के बाद लोग अली गोनी संग ब्रेकअप की चर्चा करने लगे। कुछ लोगों ने जहां जैस्मिन को लेकर चिंता व्यक्त की। वहीं, कुछ लोग जैस्मिन और अली को ट्रोल करने लगे। लोगों का रिएक्शन देखते हुए जैस्मिन भसीन को लोगों पर गुस्सा आ गया।
जैस्मिन भसीन हुईं गुस्सा
जैस्मिन की पोस्ट की बात करें तो उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- "प्यार के बारे में अजीब बात है, इसका एहसास तब ज्यादा होता है जब यह जा रहा होता है।" बहुत से लोग कमेंट सेक्शन में जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप की चर्चा करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि ब्रेकअप लोडिंग…करो जल्दी करो। जैस्मिन भसीन को ये कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने जवाब देना जरूरी समझा। उन्होंने जवाब में लिखा- कैसे लोग दूसरों के लिए नेगेटिविटी की कामना करते हैं। आप कैसे मेस हैं कि आप दूसरों के बारे में घटिया चीजें मान लेते हैं और उसके मजे लेते हैं।
दूसरा पोस्ट शेयर कर लोगों से की ये अपील
इतना ही नहीं, जब जैस्मिन ने देखा कि उनके पोस्ट से ब्रेकअप की चर्चा होने लगी है तो उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर एक और पोस्ट डाला। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आइए याद रखें कि शेयर की गई हर चीज किसी की वास्तविकता को रिफ्लेक्ट नहीं करती है। पोस्ट और कोट्स रेंडम विचार हो सकते हैं, किसी के जीवन की एक खिड़की नहीं। लोगों को जज करना और उनके बारे में कुछ भी मान लेना बंद करिए। इसके बजाय दयालुता और समझ फैलाएं।
बता दें, जैस्मिन भसीन और अली गोनी के प्यार की शुरुआत खतरों के खिलाड़ी पर हुई थी। दोनों ने एक ही सीजन में हिस्सा लिया था। इसके बाद, जैस्मिन और अली को बिग बॉस के घर में देखा गया था। जैस्मिन और अली अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: सना मकबूल का अरमान मलिक को करारा जवाब, बॉयफ्रेंड के लिए कहा था- तुमने क्या देखकर शादी का...