Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने बताया अपना ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन, ओपन रिलेशनशिव पर बोलीं- सबसे बेतुकी…

Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर ने बताया अपना ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन, ओपन रिलेशनशिव पर बोलीं- सबसे बेतुकी…

4 months ago | 40 Views

जान्हवी कपूर, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। जान्हवी ने ऑफिशियली ये बात कन्फर्म नहीं की है, लेकिन शिखर के नाम का लॉकेट पहनकर उन्होंने बिना कुछ कहे इस बात पर मुहर लगा दी है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जान्हवी से पूछा गया कि आज तक उन्हें कौन-सी सबसे बेतुकी डेटिंग एडवाइस मिली है? पढ़िए जान्हवी ने इस सवाल का क्या जवाब दिया।

ओपन रिलेशनशिप

जान्हवी ने हॉटरफ्लाई के रैपिड-फायर राउंड में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “सबसे बेतुकी डेटिंग एडवाइस ये थी कि आप ओपन रिलेशनशिप क्यों नहीं ट्राई करती हो?” जान्हवी का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जान्हवी को ये एडवाइज किसने दी होगी। यहां देखिए वीडियो

ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन

जान्हवी ने इसी इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि वह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहती हैं और उनका ड्रीम वेडिंग डेस्टिनेशन तिरुपति है। ऐसे में जान्हवी से पूछा गया कि क्या वह जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं? जान्हवी ने इस सवाल का जवाब देते हुए पिंकविला के मास्टरक्लास में कहा, “मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। न तो मेरे पास और न ही उनके पास अभी शादी करने का समय है।”

2 अगस्त के दिन रिलीज होगी फिल्म

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। वहीं 2 अगस्त के दिन सिनेमाघरों उनकी फिल्म ‘उलझ’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, मेयांग चांग के अलावा आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी और राजेंद्र गुप्ता हैं।

ये भी पढ़ें: शिवानी कुमारी ने बताया बिग बॉस के घर में होता था भेदभाव, बोलीं- शुरुआत में लोग मुझे…

#     

trending

View More