जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, आखिर क्यों लिखा- मेरे लिए...
3 months ago | 32 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। जैकलीन न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। अब तक के फिल्मी सफर में जैकलीन ने कई हिट फिल्में दी हैं। फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में छाई रहती हैं। जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर संग अपने कथित रिश्ते की वजह से भी काफी चर्चा में हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक वीडियो शेयर किया है, जो काफी च चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
जैकलीन ने शेयर किया क्रिप्टिक वीडियो
जैकलीन फर्नांडीज ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में जैकलीन गार्डन में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान जैकलीन के हाथ में एक नोटबुक है और वो उस पर कुछ नोट्स लिखती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपनी नोटबुक में लिखा, "मैं काफी, मैं काफी हूं। मेरे लिए"। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, "मेरा रास्ता, मेरी गति, में काफी हूं मेरे लिए।" इस वीडियो को देखकर फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर वो कहना चाहती हैं।
क्या ये कोई नया प्रोजेक्ट है
जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक ब्रॉडकास्ट चैनल भी लॉन्च किया, जिसका नाम उन्होंने स्टॉर्म राइडर रखा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के इस वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है। फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि जैकलीन आखिर किस ओर इशारा कर रही हैं। क्या ये महज उनकी कोई कविता है या फिर उनके किसी आने वाले गाने के बोल हैं या फिर हो सकता है एक्ट्रेस के किसी बड़े क्रिएटिव प्रोजेक्ट की झलक? फिलहाल अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि आखिर जैकलीन के वीडियो में लिखे शब्दों का मतलब क्या है वो क्या कहना चाहती हैं। बता दें कि जैकलीन एक्टिंग से लेकर डांसिंग और अपने फैशन सेंस से फैंस के बीच छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी जैकलीन काफी एक्टिव रहती हैं।
ये भी पढ़ें: साल 1981 में इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, अमिताभ बच्चन ने कर दी थी रिजेक्ट
#