राधिका मदान से छिपाया गया था कि इरफान खान नहीं बचेंगे, बताया आखिरी दिन क्या कहकर गए

राधिका मदान से छिपाया गया था कि इरफान खान नहीं बचेंगे, बताया आखिरी दिन क्या कहकर गए

2 months ago | 5 Views

इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं। इस बात पर उनके फैन्स को अभी तक यकीन नहीं होता। उनके साथ अंग्रेजी मीडियम में काम कर चुकीं राधिका मदान ने एक इंटरव्यू में उनके बारे में बात की। राधिका ने बताया कि उन्हें आखिरी वक्त तक पता नहीं लगने दिया था कि वह नहीं बचेंगे। राधिका ने यह भी बताया कि फिल्म का आखिरी सीन शूट करते वक्त इरफान की हालत बिगड़ गई थी। साथ ही उनका आखिरी मैसेज भी याद किया।

नहीं बताया बिगड़ रही है हालत

राधिका मदान शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में थीं। वहां उनसे इरफान खान के बारे में सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि क्या शूटिंग के वक्त पता था कि वह नहीं बचेंगे? इस पर राधिका ने जवाब दिया, 'नहीं, शायद मेकर्स को आइडिया था। लेकिन वे लोग मुझे इस जानकारी से बचा रहे थे क्योंकि शायद उन्हें लगा होगा कि ये नई लड़की है। एक्टिंग पर असर न हो जाए। मुझे बोलते थे कि ठीक हो गया सब, रिकवर हो रहे हैं। मुझे नहीं पता था कि हालत और खराब हो रही है। हम जब सेकंड हाफ शूट कर रहे थे तो मुझे ये भी नहीं बताया गया था कि नहीं पता कि वह शूट पूरा कर पाएंगे या नहीं क्योंकि उनकी हालत बिगड़ रही थी।'

आखिरी वक्त पर मांगी सेल्फी

राधिका आगे बताती हैं, लंदन में जब सेकंड हाफ का शेड्यूल था। आखिरी दिन पर मुझे अच्छी तरह याद है और अच्छी बात है कि यह हमारा आखिरी सीन था। मुझे याद है टेक देने के बाद उनके पास जरा भी एनर्जी नहीं बची। वह इमोशनली,मेंटली एग्जॉस्ट लग रहे थे। पहली बार मुझे उनकी आंखें ब्लैंक लगीं। पूरी फिल्म में मैं उनकी आंखों में देकर एक्टिंग कर रही थी। वह ब्लैंक थे, ऐसा लग रहा था कि उन्होंने सब कुछ दे दिया। राधिका बोलीं वह कार में चले गए। उनके पास जरा भी एनर्जी नहीं थी। मैंने उनसे सेल्फी मांगी। गाड़ी में बैठकर वह बोले, अरे आपको हमेशा मेरे साथ याद किया जाएगा। यह उनके आखिरी शब्द थे।' यह बताते-बताते राधिका रो पड़ीं।

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? 13 फ्लॉप के बाद संजय इस फिल्म के लिए जीते थे फिल्मफेयर,आमिर-सलमान को दी थी मात

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More