बहुत बड़ी गलती थी; खेसारी लाल यादव पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस अर्शी खान, बोलीं- मेरा चेहरा भी...

बहुत बड़ी गलती थी; खेसारी लाल यादव पर क्यों भड़कीं एक्ट्रेस अर्शी खान, बोलीं- मेरा चेहरा भी...

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस अर्शी खान ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर कहा है कि वह उनके साथ काम करके खुश नहीं हैं। दोनों ने बॉलीवुड फिल्म अंदाज के भोजपुरी रिमेक में एक साथ काम किया था। अर्शी ने कहा कि खेसारी के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा है और एक्ट्रेस ने खेसारी पर फिल्म के पोस्टर से उन्हें हटाने का आरोप लगाया। अर्शी ने खेसारी के साथ काम करना बड़ी गलती बताया है।

अर्शी को हुआ धोखे का एहसास

एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने सभी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे किए, लेकिन उनके साथ काम करते समय उन्हें धोखे जैसा और असहज जैसा महसूस हुआ। बता दें कि रिमेक फिल्म में अर्शी ने एक्टर के अपोजिट लीड रोल किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि खेसारी फिल्म को प्रमोट नहीं कर सके और मेरा चेहरा भी पोस्टर से हटा दिया।

बाकी एक्ट्रेस के लिए भी दुखी

अर्शी ने अन्य एक्ट्रेस, जिन्होंने इसी तरह की सिचुएशन का सामना किया, उनका साथ देते हुए कहा कि मैं उनके लिए दुखी हूं, जो इस तरह के सख्त और गलत बिहेवियर का सामना कर रही हैं। उनके पास बोलने के लिए भी कोई प्लेटफॉर्म नहीं है। बता दें कि अर्शी बिग बॉस 11 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। तब शो में वह काफी लोकप्रिय हुईं। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में 2022 में त्राहिमाम फिल्म से अपना डेब्यू किया था।

काजल ने लगाए थे खेसारी पर आरोप

बता दें कि हाल ही में खेसारी लाल यादव पर काजल राघवानी ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। काजल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि खेसारी के मोबाइल फोन में कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और स्क्रीनशॉट्स हैं। जिस भी लड़की से खेसारी वीडियो कॉल पर बात करते हैं, उसके स्क्रीनशॉट रख लेते हैं। काजल और खेसारी लगभग पांच साल तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।

ये भी पढ़ें: विक्रांत मैसी को मिला श्री श्री रविशंकर का रोल! जानें क्या होगी गुरुदेव पर बन रही फिल्म की कहानी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अर्शीखान     # खेसारीलालयादव    

trending

View More