
'मेरी जन्मपत्री में लिखा है…', रजत दलाल ने बताया क्यों चाहत पांडे से रहते हैं दूर?
2 months ago | 5 Views
बिग बॉस 18 में गुरुवार को टाइम गॉड बनने के लिए टास्क हुआ। इस टास्क में घरवालों को दो-दो की जोड़ी में बांटा गया। टास्क में करणवीर मेहरा और रजत दलाल की जोड़ी बनाई गई। टास्क के दौरान रजत दलाल और करणवीर मेहरा को एक दूसरे से कई बातें करते देखा गया। बातचीत के दौरान रजत दलाल ने करणवीर को मजाकिया अंदाज में ये बताया कि वो क्यों चाहत पांडे से दूर रहते हैं। करण उनकी बातों पर अपना रिएक्शन भी देते नजर आते हैं।
टाइम गॉड टास्क में कशिश की जिद्द
टाइम गॉड के टास्क के लिए घरवालों को दो-दो की जोड़ी में बांटा गया। जोड़ियों को बिना रुके स्केट स्कींग करते रहने होगा। इस टास्क में सबसे पहले विवियन और चाहत की जोड़ी बाहर हो जाती है। वहीं, फिर शिल्पा और कशिश की जोड़ी रुक जाती है। श्रुतिका के बहुत बोलने के बाद शिल्पा मान जाती हैं कि वो आउट हैं, लेकिन कशिश अड़ जाती हैं कि वो आउट नहीं हुई हैं। जब कशिश को हटाया जाता है तो वो टास्क को रोकने के लिए स्की वाले रास्ते में ही खड़ी हो जाती हैं।
विवियन-कशिश की बहस
इसपर करणवीर मेहरा समेत पूरा घर उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं कि टास्क को होने दें। कशिश कहती हैं कि वो ऐसे ही खड़ी रहेंगी। शिल्पा, विवियन कशिश को हटाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कशिश वहां से हटती नहीं हैं। वहीं, इस दौरान कशिश और विवियन में बहस होती नजर आती है। फिर वो कहती हैं कि उन्हें इस तरह हटाया गया है, अब वो सबको धक्का दे दे कर हटाएंगी। करणवीर कहते हैं को वहां खड़ी क्या है, आकर धक्का-वक्का दे, खत्म कर ये।
चाहत से क्यों दूर रहते हैं रजत दलाल?
फिर रजत दलाल हाथ जोड़कर कहते हैं कि भाई पूल के पास ध्यान रखना। करणवीर तब कहते हैं कि रजत को मत देना, उसे चोट लग जाएगी। इसपर रजत कहते हैं कि उनकी जन्मपत्री में लिखा है कि वो पानी में डूब कर मरेंगे। इस बात पर करण कहते हैं तो मैनें फिर गलत ही धकका दे दिया था। फिर रजत कहते हैं इसलिए मैं चाहत से दूर रहता हूं, वो पानी-वानी फेंक देती है ना।
ये भी पढ़ें: अनुष्का-विराट के वेडिंग फोटोग्राफर ने खोला किस वाली तस्वीर का सीक्रेट, बताया क्यों है फेवरिट फोटो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश