
बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को ईशा मालवीय ने कहा 'रेड फ्लैग', बोलीं- 'मेरे कैरेक्टर को लेकर...'
1 month ago | 5 Views
बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकी टीवी की जानी मानी अभिनेत्री ईशा मालवीय हमेशा ही खबरों में बनीं रहती हैं। ईशा को बिग बॉस के घर में जाने के बाद काफी पॉपुलैरिटी मिली है। शो में ईशा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री की थी। इसके बाद बतौर वाइल्ड कार्ड शो में ईशा के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने एंट्री मारी थी। घर में इन तीने के लव एंगल को लेकर खूब बवाल देखने को मिला था। हालांकि, शो खत्म होने के साथ ही ईशा और समर्थ का रिश्ता भी खत्म हो गया। ऐसे में अब ईशा ने अपने हालिया इंटरव्यू में मुनव्वर फारूकी को रेड फ्लैग बताया है। यही नहीं ईशा ने मुनव्वर के अफेयर्स को लेकर भी तंज कसा।
मुनव्वर फारूकी को ईशा ने कहा 'रेड फ्लैग'
ईशा मालवीय हाल ही में सिद्धार्थ कानन को अपना इंटरव्यू दिया है। इस दौरान जब ईशा से बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे उनके लिए 'रेड फ्लैग' शब्द का इस्तेमाल किया। इसके बाद ईशा से पूछा गया कि आपको मालूम है अब उनका क्या इमेज हो चुकी है बाहर। इस पर ईशा ने कहा, 'मुझे नहीं पता भाई उनकी तो मूर्तियां बननी रह गई हैं बस, इतने घटिया काम करने के बाद भी।'
लड़का-लड़की का भेदभाव पर बोलीं ईशा
इसके बाद ईश ने आगे कहा, 'ये जो लड़का-लड़की का भेदभाव होता है वो यहीं पर समझ में आया। मैंने शायद कम गलतियां की है मुनव्वर से लेकिन जो बवाल हुआ है मेरे कैरेक्टर को लेकर वो मुझे नहीं पता क्यों क्यों? सबका अपना अलग ओपिनियन है जो सोचना है सोचो। मुझे तो फर्क नहीं पड़ रहा है न अंदर पड़ा था न बाहर पड़ रहा है। क्योंकि मेरे अंदर वो चीज है ही नहीं कि रो गाकर मैं अपने आप को सही साबित करूं। मैं जो हूं वो हूं, लेकिन मुनव्वर का ये है कि सारी गलतियां करके भी अच्छा बन जाऊं। उनके फैंस भी इस चीज को सही साबित कर रहे हैं टू टाइमिंग, थ्री टाइमिंग, फोर टाइमिंग...। ये सब क्या है?'
ये भी पढ़ें: सलमान खान ने हिंदी नहीं आने पर लगाई डांट, भतीजे अरहान से कहा- तुम्हें शर्म आनी चाहिए
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 17 # ईशा मालवीय