ईशा मालवीय और अभिषेक मल्हान ने उठाए बिग बॉस पर सवाल, कहा- सिर्फ टीआरपी के लिए...
4 months ago | 36 Views
बिग बॉस 17 की ईशा मालवीय और बिग बॉस ओटीटी 2 के अभिषेक मल्हान ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में हुए अरमान मलिक के थप्पड़ कांड पर बात की है। बता दें कि दोनों ही एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट का हाल ही में 'जोर से बरसात हुई' नाम से म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है। 'पिंकविला' से बात करते हुए अभिषेक मल्हान ने थप्पड़ कांड पर कहा कि मेरा एक सवाल है, अगर कोई टीवी एक्टर को थप्पड़ पड़ता, फिर भी रिजल्ट ऐसा ही होता? बिग बॉस का मतलब सिर्फ टीआरपी ही है।
ईशा बोलीं पहले की तरह नहीं बिग बॉस
वहीं, थप्पड़ कांड पर बात करते हुए ईशा मालवीय ने भी कहा कि मुझे लगता है कि बिग बॉस अब बिग बॉस जैसा नहीं रहा। मेरे सीजन के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। घटना का कोई निष्कर्ष नहीं निकला और न ही कोई सजा थी। जाहिर सी बात है कि लोग जब जाते हैं तो पुराने सीजन देखते हैं। यहां तक कि मैं भी जब गई थी, तो पुराने सीजन देखकर ही गई थी। अब भी लोगों ने पुराने सीजन देखे और फिर गए हैं।
हिम्मत बढ़ती है लोगों की
इंटरव्यू में ईशा ने आगे बताया कि कहीं न कहीं इससे हिम्मत मिलती है कि पास्ट में कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया गया और सिर्फ नॉमिनेट ही किया गया। यहां तक कि इस बार भी यही हुआ। ये लोग सिर्फ टीआरपी पर काम कर रहे हैं। अब ऐसा कुछ नहीं रहा कि बिग बॉस के नियम काफी कड़े हैं।
'विशाल की फैमिली के लिए बुरा लगा'
ईशा मालवीय ने थप्पड़ केस पर आगे कहा कि मुझे यह बुरा लगा। मैं इस सीजन को फॉलो नहीं कर रही हूं, लेकिन रील पर विशाल के व्लॉग को देखा था और मुझे उनकी फैमिली के लिए काफी बुरा लगा। कोई भी अपने बच्चों को मार खाने के लिए नहीं भेजता है। कोई भी नेशनल टीवी पर ऐसा देखना नहीं चाहता है। एक और रील मैंने देखी जहां पर उसके पैरेंट्स बिग बॉस में कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे यह अच्छा लगा कि उन्होंने अपनी बातें उठाईं।
'इससे बड़ा टॉर्चर कुछ भी नहीं'
वहीं थप्पड़ कांड पर अभिषेक मल्हान ने कहा, 'जब भी किसी को थप्पड़ पड़ता है तो उसे अगले आदमी का चेहरा हर रोज सुबह देखना ही पड़ता है वहां और इससे बड़ा टॉर्चर कुछ भी नहीं हो सकता है।' ईशा ने बताया कि वह शारीरिक हिंसा के खिलाफ पहले भी थीं और अब भी हैं। यह पूरी तरह से ही गलत है।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के तलाक का पोस्ट लाइक करने के बाद पिता अमिताभ का पोस्ट, कहा- सिर्फ काम ही...
#