बाहर आपका बॉयफ्रेंड है? सलमान ने ईशा से किया सवाल, बिग बॉस के इस Ex-कंटेस्टेंट का लिया नाम
13 days ago | 5 Views
बिग बॉस 18 के आज यानी शनिवार का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। इस बार सलमान खान के निशाने पर कशिश और ईशा रहनेवाली हैं। सलमान खान ईशा और कशिश को कठघरे में खड़ा करेंगे। इस हफ्ते घर में कशिश ने अविनाश पर गंभीर आरोप लगाए थे। कशिश के अविनाश पर आरोप लगाने के बाद ईशा ने भी अविनाश से सवाल जवाब किए थे। वीकेंड का वार के एपिसोड के नए प्रोमो में देखने को मिला कि इस चीज को लेकर सलमान ईशा और कशिश की क्लास लगाएंगे।
ईशा कर रही हैं शालीन को डेट?
शो का नया प्रोमो आया है। इस प्रोमो में सलमान खान ईशा से उनके बाहर के रिश्ते के बारे में बात करते नजर आए। प्रोमो में ईशा कठघरे में खड़ी हैं और सलमान उनसे कहते हैं कि आपने शिल्पा से कहा था कि बाहर आपका बॉयफ्रेंड है? ईशा मुस्कुराते हुए कहती हैं कि नहीं। फिर सलमान कहते हैं बॉयफ्रेंड नहीं होता तो शायद एक क्लोज फ्रेंड होगा, शायद मैं उसे जानता होंगा। नेचर के बड़े शांत होंगे, बड़े ‘शालीन’ होंगे। इसके बाद सलमान खान ईशा से पूछते हैं कि घर में आने से पहले उनकी लास्ट फोन कॉल किसे थी? ईशा सलमान के इस सवाल पर मुस्कुराती नजर आती हैं।
बिग बॉस 16 में नजर आए थे शालीन भनोट
बता दें, सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में ऐसा दावा किया गया कि बिग बॉस 16 में नजर आ चुके शालीन भनोट ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड हैं। हालांकि, इस खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। आज वीकेंड का वार में सलमान ईशा से इस बारे में सवाल करेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि शालीन भनोट के बारे में ईशा क्या जवाब देती हैं।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
इस प्रोमो वीडियो पर बिग बॉस फैंस के कई कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सबको पता है कि ये शालीन को डेट कर रही है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा इसी वजह से ये करणवीर को नापसंद करती है क्योंकि खतरों में करणवीर की वजह से ही शालीन बाहर हुआ था। वहीं, एक तीसरे यूजर ने लिखा कि सलमान बस ईशा के मजे ले रहे हैं। वो दोनों बस को-स्टार्स हैं।
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने साउथ के इस एक्टर के साथ साइन की अपनी अगली फिल्म, एस एस राजामौली करेंगे डायरेक्ट
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बिग बॉस 18 # चाहत पांडे # अविनाश