क्या विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के बीच चल रही है कैट फाइट? इस वीडियो को देख फैंस हुए हैरान
1 month ago | 5 Views
Vidya Balan ignored Tripti Dimri: फिल्म इंडस्ट्री में हम अक्सर एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट सुनते रहते हैं। फैंस भी कैट फाइट की खबरों को खूब एंजॉय करते हैं। बॉलीवुड में ईश देओल-अमृता राव, करीना कपूर-बिपाशा बसु के बीच का झगड़ा किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस को इस लिस्ट में दो नई हसीनाओं के नाम जुड़ते नजर आ रहे हैं। ये कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन और तृप्ति डिमरी हैं। दोनों का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विद्या, तृप्ति को इग्नोर करती नजर आई, जो फैंस को काफी खटक रही है।
क्या विद्या ने सरेआम किया तृप्ति को इग्नोर?
विद्या बालन और तृप्ति डीमरी जल्द ही 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाली हैं। 'भूल भुलैया 3' की पूरी टीम इस फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। ऐसे में हाल ही में हुए 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन इवेंट में विद्या और तृप्ति दोनों ही पहुंचीं। इस दौरान तृप्ति निर्माता भूषण कुमार के साथ खड़ी हुई थीं और उनसे बात कर रही थीं। तभी वहां पर विद्या उनके पास पहुंची। ऐसे में तृप्ति, विद्या को देखते ही उनकी तरफ आगे बढ़ीं, लेकिन विद्या ने उन्हें इग्नोर कर दिया और भूषण कुमार संग हाथ मिलाया। इसके बाद वो वहां खड़े बाकी लोगों के साथ हाथ मिलाने लगीं, लेकिन उन्होंने एक बार भी तृप्ति की तरफ मुड़कर भी नहीं देखा। विद्या ने तृप्ति के साथ ऐसा क्यों कि ये किसी को समझ नहीं आया।
विद्या के बरताव से हैरान दिखीं तृप्ति
विद्या बालन के इस व्यवहार से तृप्ति डीमरी हैरान रह गईं। उनके फेस एक्सप्रेशन से साफ नजर आ रहा है कि कि उन्हें ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स विद्या के इस बिहेवियर की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सीनियर होते हुए तृप्ति के साथ ऐसे करने की वजह से उन्हें काफी भला बुरा सुनाया। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'हो सकता ये पहले ही एक-दूसरे से मिल चुकी हों।' एक दूसरे ने लिखा, 'तृप्ति ने अपना हाथ बढ़ाया, लेकिन विद्या ने इग्नोर कर दिया।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# तृप्तिडिमरी # विद्याबालन