आज भी है बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा? विवेक ओबेरॉय ने दिया जवाब, अपने डार्क फेज पर की बात

आज भी है बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा? विवेक ओबेरॉय ने दिया जवाब, अपने डार्क फेज पर की बात

3 months ago | 25 Views

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अंडरवर्ल्ड पर खुलकर बात की। विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में ये भी बताया कि कैसे अंडरवर्ल्ड से मिल रही धमकियों ने उन्हें तोड़ दिया था। इतना ही नहीं, विवेक ने ये भी बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत कब और कैसे मिली थी। 

क्या बोले विवेक ओबेरॉय?

इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय से पूछा गया, ‘जब आपका डार्क फेज आया तब क्या हो रहा था? डायरेक्टर्स कॉल ही नहीं कर रहे थे या फिर फिल्म देकर वापस ले रहे थे?’ इसके जवाब में विवेक ओबेरॉय ने इंडिया टीवी से कहा, ‘बहुत सारी चीजें हुई थीं। लोगों पर बाहर से प्रेशर आता था कि वो मुझे फिल्म में साइन न करें। बॉलीवुड में तब जो लॉबीज थीं वो भी डायरेक्टर्स पर प्रेशर डाल रही थी। धमकियां आती थीं। मुझे अंडरवर्ल्ड से बहुत धमकियां आई हैं।’

आज कैसा है अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का कनेक्शन?

इसके बाद विवेक ओबेरॉय से पूछा गया कि क्या आज भी बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का कब्जा है? विवेक बोले, ‘मुझे लगता है कि आज के बच्चों को वो सब नहीं झेलना पड़ता है। पहले जिस तरह से काम होता था, पूछा जाता था कि तुमने इसके साथ ये कैसे किया या तुमने इसकी फिल्म करने से मना कैसे कर दिया, वो अब नहीं होता। पहले तो धमकियां आती थीं। सीधे जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं।’

मां से मिली हिम्मत

इंटरव्यू के दौरान विवेक से पूछा गया कि उन्होंने कब तय किया कि वह अब अंडरवर्ल्ड के खिलाफ खड़े होंगे? इस पर विवेक बोले, ‘मां को मैंने रोते हुए देखा और अंदर से टूट गया। मैं उनकी गोद में सिर रखकर रोने लगा। वो मेरे लिए मेरी भगवान हैं। जब मैंने उन्हें रोते हुए देखा तब मैं हिल गया। फिर उन्होंने ही मुझे समझाया कि बेटा रोने से कुछ नहीं होगा। वो मुझे कैंसर हॉस्पिटल लेकर गईं। जब मैं वहां गया तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरी प्रॉब्लम्स तो प्रॉब्लम्स हैं ही नहीं।’

ये भी पढ़ें: कोई तुम्हारी बेटी से शादी नहीं करेगा, Animal एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स को रिश्तेदार मारते थे ताने

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More