क्या आने वाला है करण अर्जुन का दूसरा पार्ट? सलमान खान बोले- राखी जी ने सही कहा था
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड में ऐसा बहुत कम मौकों पर हुआ है जब शाहरुख खान और सलमान खान ने एक साथ काम किया हो। लेकिन जब-जब ऐसा हुआ तब-तब बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया है। इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार्स को स्क्रीन शेयर करते देखने का एक मौका फैंस को तब साल 1995 में मिला था जब उनकी फिल्म 'करण अर्जुन' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्म में राखी गुलजार ने शाहरुख-सलमान की मां का किरदार निभाया था और दिवंगत एक्टर अम्बरीश पुरी निगेटिव रोल में नजर आए थे।
सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी 'करण अर्जुन'
फिल्म 'करण अर्जुन' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फैंस इसके बाद लंबे वक्त शाहरुख खान और सलमान खान को पर्दे पर साथ में देखने की आस लगाए रहे, कुछ मौके आए जब फैंस को दोनों को साथ में देखने का मौका मिला, लेकिन वैसे नहीं जैसे वो 'करण अर्जुन' में उन्हें देख पाए थे। अब फाइनली फैंस फिर एक बार शाहरुख खान और सलमान खान को साथ में स्क्रीन शेयर करते देख पाएंगे क्योंकि साल 1995 में आई यह सुपरहिट फिल्म फिर एक बार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
सलमान खान बोले- राखी जी ने सही कहा था
सुपरस्टार सलमान खान ने फैंस को अपने X हैंडल के जरिए यह गुड न्यूज देते हुए लिखा, "राखी जी ने सही कहा था फिल्म में कि मेरे करण अर्जुन आएंगे... 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।" राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बनाने में 4 से 6 करोड़ के बीच लागत आई थी और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। सलमान खान के इस फिल्म को री-रिलीज किए जाने की खबर फैंस को सुपर एक्साइटेड कर गई हैं। कमेंट बॉक्स में लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।
क्या आने वाला है करण अर्जुन का दूसरा पार्ट?
एक सोशल मीडिया पेज ने तो इस फिल्म के नए पार्ट का पोस्टर भी AI से बनाकर पोस्ट कर दिया है। बता दें कि हाल ही में कई बार ऐसा हुआ है जब मेकर्स ने किसी पुरानी फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया और इसके कुछ ही दिन बाद इसके अगले पार्ट का अनाउंटमेंट कर दिया। तुम्बाड के मामले में ऐसा हुआ था और गदर-2 रिलीज करने से पहले भी मेकर्स ने गदर का पहला पार्ट रिलीज किया था, लेकिन क्या फैंस को करण अर्जुन के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा? यह तो वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें: BB 18: बिग बॉस ने चाहत पांडे को दी अनूठी सजा, विवियन डीसेना से दादागिरी पड़ेगी भारी?