क्या बिग बॉस विनर का नाम पहले से ही होता है तय? पायल मलिक बोलीं- अनिल सर मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझे...

क्या बिग बॉस विनर का नाम पहले से ही होता है तय? पायल मलिक बोलीं- अनिल सर मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझे...

4 months ago | 31 Views

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म हो चुका है। शो की विनर सना मकबूल और रनर अप नेजी बनें। शो भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सभी इस वक्त इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 3' खत्म होने के बाद अब सभी को 'बिग बॉस 18' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच 'बिग बॉस 18' में जाने को लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 3' की एक्स कंटेस्टेंट कृतिका मलिक का नाम सामने आ रहा है। शो में जाने को लेकर खुद कृतिका ने खुलासा किया। इसी बीच अब कृतिका और पायल ने इस बात से पर्दा कि शो स्क्रिप्टेड होता है या नहीं।

क्या बिग बॉस विनर की पहले से होती है होस्ट को जानकारी?

कृतिका मलिक और पायल मलिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों अपने घर में नजर आ रही हैं। वो अपनी फैमिली के सामने बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने या न होने की बात करती दिख रही हैं। पायल कहती हैं, 'लोग बोलते हैं कि बिग बॉस के जो विनर होते है वो पहले से ही स्क्रिप्‍टेड होते है, तो बता दें कि नहीं। अनिल सर हमारे पास आए और कहा कि जियो वाले इतने ज्यादा सीक्रेट रखने वाले होते हैं कि इन्होंने मुझे भी नहीं बताया। जब मैं नेजी और सना का हाथ पकड़ा था तब तक मुझे पता नहीं था कि विनर कौन है। इसके बाद मुझे लास्ट में बोला गया सना...तब मैंने उसका हाथ उठाते हुए चिल्लाकर बोला था सना।' इस बात से क्लियर है कि शो के होस्ट तक को पता नहीं होता।

टॉप 4 में पहुंची थी कृतिका

बता दें कि कृतिका मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 4 तक अपनी जगह बनाकर रखी थी। इसके बाद वो शो से आउट हो गई थीं। कृतिका को टॉप 5 में देखकर कई लोगों ने ये कहा कि वो यहां तक पहुंचना डिजर्व नहीं करती थीं। ऐसे में शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सभी को करारा जवाब देते हुए कहा कि आपके पास मौका था मुझे नॉमिनेट करने का तो क्यों नहीं किया। साथ ही कृतिका ने शिवानी कुमारी को भी जमकर सुनाया।

ये भी पढ़ें: जायद खान ने पिता संजय खान और जीनत अमान के अफेयर पर खुलकर की बात, कहा- वो इंडस्ट्री में अकेले नहीं थे बल्कि हर एक्टर...

#     

trending

View More