'सेक्स टेप' से इंस्पायर्ड है 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो'? निर्देशक ने समझाया दोनों के बीच का फर्क
3 months ago | 30 Views
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है और फिर एक बार राजकुमार राव पब्लिक को हंसाने के लिए तैयार हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 11 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है और इसी बीच सोशल मीडिया पर यह हवा चली है कि फिल्म की कहानी असल में हॉलीवुड फिल्म 'सेक्स टेप' से प्रेरित है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल 2 और जनहित में जारी जैसी फिल्में बना चुके निर्देशक राज शांडिल्य ने इस सवाल का जवाब दिया।
क्या 'सेक्स टेप' से इंस्पायर्ड है फिल्म?
एक रिपोर्ट के मुताबिक राज शांडिल्य ने बताया, "किसी ने मुझसे ट्विटर पर पूछा कि क्या यह फिल्म 'सेक्स टेप' जैसी है? मुझे हमारे राइटर ने बताया था कि उस फिल्म में उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। हमारी फिल्म में वीडियो कपल ने ही बनाया है और वो अपनी खुद की गलती से सीडी खो देते हैं।" राज शांडिल्य ने कहा कि हमारी फिल्म और इसके किरदार पूरी तरह अलग हैं। हमारी फिल्म का सेक्स टेप से कोई लेना देना नहीं है। मैंने तो वो फिल्म देखी तक नहीं है।
पार्ट-2 पर ऑलरेडी चालू हो गया काम
फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के निर्देशक राज शांडिल्य ने कहा, "मैं उस फिल्म से प्रेरित नहीं हुआ हूं, बल्कि इन मामलों में मैं अपने आसपास के लोगों और माहौल से इंस्पायर होता हूं।" डायरेक्टर इस फिल्म के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं जो कि उस दौर में लिखी गई है जब इंटरनेट नया नया भारत में आया था। राज ने कहा- जहां यह फिल्म खत्म होती है वहीं पर हमने सीक्वल की गुंजाइश छोड़ी है। पार्ट-2 की कहानी 10-15 साल के बाद वाले वक्त में शुरू होगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
क्या है 'विकी विद्या..' फिल्म की कहानी?
बात फिल्म की कहानी की करें तो 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर में एक न्यूली वेड कपल की कहानी दिखाई गई है जिसमें पति शादी के बाद पत्नी के साथ अपने अंतरंग पलों को कैमरा में रिकॉर्ड करने का फैसला करता है। गड़बड़ तब हो जाता है जब वो सीडी ही गायब हो जाती है जिसमें उन्होंने अपनी सुहागरात को रिकॉर्ड किया था। मामले की जांच के लिए पुलिस बुलाई जाती है और इस तरह फुल ड्रामा खड़ा हो जाता है। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी! खाली मैदान में कराना पड़ा मुनव्वर के साथ मैच
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !