अनुपमा में वनराज के किरदार के लिए सुधांशु पांडे को रिप्लेस करना क्या है आसान? एक्टर बोले- किसी नए के लिए चैलेंजिंग होगा

अनुपमा में वनराज के किरदार के लिए सुधांशु पांडे को रिप्लेस करना क्या है आसान? एक्टर बोले- किसी नए के लिए चैलेंजिंग होगा

3 months ago | 28 Views

अनुपमा शो में वनराज का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए सुधांशु पांडे पिछले दिनों तब काफी चर्चा में आए जब उन्होंने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की थी। फैंस इस खबर को जानकर हैरान थे। सुधांशु के शो छोड़ने के बाद वनराज के किरदार के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आए, लेकिन बाद में सारी खबरें गलत हुईं। अब सुधांशु ने खुद बताया है कि किसी और के लिए वनराज का किरदार निभाना आसान होगा या नहीं।

वनराज किरदार पर बोले

बॉलीवुड लाइफ से सुधांशु ने कहा, 'मैंने कभी इस बारे में सोचा नहीं कि अगर मैं जाता हूं तो दूसरा कौन इस किरदार को अच्छे से निभा सकता है। मैंने बतौर एक्टर अपना काम किया है और हमेशा सोचा कि मुझे अपने किरदार को दिलचस्प बनाना है जिसे लोग एंजॉय करें। ऐसा हुआ भी, लोगों ने एंजॉय किया। लेकिन मैं आशा कर रहा हूं कि अगर कोई आता है मेरे बाद वो काफी मेहनत करे इस किरदार के लिए।'

वनराज करना चैलेंजिंग

सुधांशु ने आगे कहा, 'किसी और के किरदार को निभाना छोड़ा चैलेंजिंग होता है, लेकिन अगर कोई मेहनत करे तो पक्का दर्शक आपसे अटैच हो जाते हैं।'

इन एक्टर्स के नाम आए सामने

वैसे बता दें कि अब तक वनराज के किरदार के लिए पंकित ठक्कर और रोनित रॉय का नाम सामने आया है। जब दोनों का नाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दोनों ही एक्टर्स ने इन खबरों को गलत बताया। पंकित को लेकर तो कहा गया था कि उन्होंने शूट भी किया था, लेकिन मेकर्स और उनके बीच बात बन नहीं पाई।

खबर तो यह भी आ रही है कि हो सकता है कि कोई अब वनराज का किरदार ना निभाए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स प्लान बना रहे हैं कि वनराज के किरदार को शो से ही खत्म कर देंगे। खैर आगे क्या होता है यह तो शो देखकर पता चल ही जाएगा।

ये भी पढ़ें: सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर पर सुजाता मेहता बोलीं- उनका साथ रहना तय था

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More