बिग बॉस 18 में इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय? पब्लिक ने मेकर्स पर लगाया यह आरोप

बिग बॉस 18 में इन 2 खिलाड़ियों के साथ हो रहा अन्याय? पब्लिक ने मेकर्स पर लगाया यह आरोप

1 month ago | 5 Views

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड से फैंस में खासी नाराजगी देखने को मिली। दरअसल एकता कपूर की होस्टिंग वाले एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जो लोगों को रास नहीं आया। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक ने यह मुद्दा उठाया तो ढेरों लोगों ने इस बारे में X पर लिखना शुरू कर दिया। दरअसल पिछले दिनों मेकर्स दिग्विजय और कशिश को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में लाए थे, लेकिन बार-बार उन्हें साइडलाइन किया जाना दर्शकों को हजम नहीं हो रहा है।

बिग बॉस में चल रहा फेवरेटिज्म का खेल!

बिग बॉस तक ने इस बारे में X पोस्ट में लिखा, "माना जाता है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में और ज्यादा मसाला और एक्साइटमेंट ऐड करने के लिए बुलाए जाते हैं, लेकिन आज उन्हें होस्ट एकता कपूर ने पूरी तरह इगनोर कर दिया। अगर मेकर्स ने उनके सीन काटने का प्लान किया था तो फिर वो दिग्विजय और कशिश को शो में लाए ही क्यों? उन्हें शो में लाया गया है लेकिन मेकर्स द्वारा उनका कॉन्टेंट काटा जा रहा है।" दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट पर ढेरों लोगों ने सहमति भी जताई है।

सोशल मीडिया पर पब्लिक की नाराजगी

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "वो बस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट कर रहे हैं। आंटी (एकता कपूर) के मुताबिक चार लोग सही हैं और बाकी पूरा घर गलत है।" एक शख्स ने लिखा, "पूरी तरह सहमत हूं। कशिश और दिग्विजय जैसे खिलाड़ी फ्रेश एनर्जी लेकर आते हैं, लेकिन उन्हें एडिटिंग के जरिए साइडलाइन किया जा रहा है। उन्हें लाने का मतलब ही क्या है कि अगर उनका शो में कॉन्ट्रिब्यूशन पूरी तरह इगनोर कर दिया जा रहा है।" एक यूजर ने लिखा- टॉप 3 में विवियन, शिल्पा और करण होंगे। लिख लो।

एकता कपूर की होस्टिंग नहीं आई रास

इसी तरह के ढेरों कमेंट बिग बॉस तक की पोस्ट पर आए हैं। किसी ने एकता कपूर पर आरोप लगाए हैं तो किसी ने शो के मेकर्स को वाइल्ड कार्ड खिलाड़ियों को साइडलाइन करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी जरूर दिग्विजय सिंह से मुखातिब हुए और उन्होंने उनकी भाषा और लहजे को लेकर भी सवाल उठा, लेकिन दर्शकों का सवाल वही है कि अगर शो में दिखाना नहीं था तो फिर मेकर्स उन्हें बिग बॉस में लाए ही क्यों। इस तरह तो वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए फेवरेटिज्म कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: जब पिता के कंधे झुके हुए दिखाई दिए... विक्रांत मैसी ने सुनाई ऐसी स्टोरी, बिग बी भी हुए इमोशनल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More