क्या सुधर रहे हैं विवियन और करण के रिश्ते? मधुबाला एक्टर की बात सुनकर इमोशनल हुए खतरों के खिलाड़ी के विनर

क्या सुधर रहे हैं विवियन और करण के रिश्ते? मधुबाला एक्टर की बात सुनकर इमोशनल हुए खतरों के खिलाड़ी के विनर

1 month ago | 5 Views

बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त नई अपडेट सामने आ रही है। शो से लगातार नए प्रोमो जारी किए जा रहे हैं। यही नहीं, शो जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसमें कंटेस्टेंट के बीच बवाल भी बढ़ता जा रहा है। हाल ही में विवियन डीसेना टाइम गॉड बने थे। विवियन के हाथ में पावर आते ही घर के कई लोगों को ये बर्दाश्त नहीं हुआ। उनके दिए हुए काम को करने में उन्हें काफी दिक्कत हुई। इसको लेकर जमकर झगड़े भी हुए। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें विवियन, करण वीर मेहरा के बीच एक अलग बॉन्ड देखने को मिल रहा है।

विवियन की बात सुन इमोशनल हुए करण

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट वीडियो में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, अरफीन खान शिल्पा शिरोडकर एक साथ बैठकर बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान करण कहते हैं, 'मेहनत तो अपने पर भी बनती है भाई, मैं तो यही करता हुआ आया हूं, 20 साल से मेहनत कर रहा हूं, फल जब भी मिले। अभी नहीं अगले हफ्ते उसके अगले हफ्ते कभी तो मिलेगा।' करण की बात सुनकर विवियन कहते हैं कि तू जब भी बाहर जाकर ये शो देखेगा तुझे पता चलेगा कि मैंने तेरे बारे में क्या बोला? मैंने सबसे पहले बोला था और अरफीन सर को भी यही बोला था कि इस घर में अगर कोई इंसान है, जिसे मैं जानता हूं और उसे करियर का ड्यू क्रेडिट नहीं मिला तो वो करणवीर मेहरा है। विवियन की बात सुनते ही करण कहते हैं नहीं भाई मेरे को बहुत कुछ मिला, टचवुड। इस पर विवियन कहते हैं कि मेरा प्वाइंट ये है कि तुझे और भी बहुत कुछ मिल सकता था। इस पर करण ने थम दिखाकर उनकी बात पर सहमति जताई।

घर से बेघर हुए शहजादा धामी

बिग बॉस 18 के घर से शजादा धामी के एविक्शन से फैंस काफी शॉक्ड हैं। किसी के उम्मीद नहीं थी कि 'ये रिश्ता क्या कहता है' कि लीड एक्टर रह चुके शहजादा का इस शो का सफर इतने कम दिन का होगा। दिवाली के दिन शहजादा के फैंस को तगड़ा झटका मिला। शहजादा से पहले शो से मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में विवियन डीसेना, आयशा सिंह, आरफीन खान और सारा खान, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं।

ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे की धमाकेदार एंट्री, सलमान के कैमियो पर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More